- पिकअप से 07 गोवंश व अवैध तमंचा बरामद.
सोनभद्र। सोनप्रभात। वेदव्यास सिंह मौर्य।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर व थाना मांची पुलिस की संयुक्त टीम ने गौ–तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
27/28.11.2025 की मध्यरात्रि लगभग 00:30 बजे खलियारी–दरमा मार्ग पर गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वाहन सवार गति बढ़ाकर भागने लगे, लेकिन कच्चे रास्ते में वाहन फँस गया। इस पर दोनों आरोपी जंगल की ओर भागे।

घेराबंदी के दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया। गोली प्रभारी निरीक्षक के सिर के ऊपर से निकलते हुए बाल–बाल बचा लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा हेतु की गई गोलीबारी में एक आरोपी जियाउल उर्फ जियाउद्दीन के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत CHC वैनी भेजा गया। दूसरा बदमाश रिशु यादव उर्फ विकास यादव मौके पर ही गिरफ्तार हो गया।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।
दोनों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 109 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5A/5B/8 उ.प्र. गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई जारी है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों जियाउल व रिशु यादव ने स्वीकार किया कि वे पिकअप में 07 गोवंश लादकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस के सामने आने पर घबराकर भागने लगे, जिससे वाहन मिट्टी में फँस गया। जियाउल ने बताया कि साथी रिशु के उकसाने पर उसने पुलिस को रोकने व खुद को बचाने के लिए तमंचे से फायर किया।

उन्होंने आगे बताया कि गोवंश उन्हें प्रमोद, शिवमंगल यादव, विनोद व गोरख खटिक (दो भाई) द्वारा उपलब्ध कराए जाते थे। इन्हें वे भगवान यादव (निवासी निरंजनपुर, थाना चैनपुर, कैमूर, बिहार) तथा विकास यादव (निवासी झरिया, थाना चैनपुर, कैमूर, बिहार) के निर्देश पर बिहार ले जाते थे, जहाँ से इन्हें आगे बंगाल में बध हेतु भेजा जाता था। प्राप्त धनराशि सभी में बराबर बाँट ली जाती थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
जियाउल उर्फ जियाउद्दीन, पुत्र अहमद अली उर्फ डंगर
निवासी – खुटहनियां, थाना करमा, सोनभद्र (उम्र 28 वर्ष)रिशु यादव उर्फ विकास यादव, पुत्र स्व. जोगेंद्र यादव
निवासी – नकबई सतौन्हा, थाना घोरावल, सोनभद्र (उम्र 26 वर्ष)
बरामदगी
07 राशि गोवंश (गाय/बछड़ा/बैल)
01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर
01 जिंदा मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस (315 बोर)
01 खोखा कारतूस 9 MM (पुलिस पार्टी का)
एक पिकअप वाहन
03 मोबाइल फोन
पुलिस टीम
थाना रायपुर:
प्रभारी निरीक्षक राम स्वरुप वर्मा
उ0नि0 राहुल पाण्डेय (चौकी प्रभारी सरईगढ़)
हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 अखिलेश राय, का0 अखिलेश कुमार, हे0का0 शैलेन्द्र यादव
थाना मांची:
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह
हे0का0 अजय यादव, हे0का0 राधेश्याम यादव, हे0का0 अभिषेक सिंह
संयुक्त टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई गौ–तस्करी पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
















