दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय पुराने कोतवाली के पीछे प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण निर्माण के लिए कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी पारसनाथ जायसवाल ने आज अपने स्वेच्छा से ₹25000 की धनराशि प्रदान किए हैं। आज आज रविवार को पुराने कोतवाली में कस्बा के नए चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि विजय कुमार सिंह एडवोकेट कुलभूषण पांडे एडवोकेट दिलीप पांडे एडवोकेट आदि लोगों ने कोतवाली के अंदर स्थित प्राचीन शिव मंदिर को सुंदरीकरण और निर्माण किए जाने के लिए मसौदा तैयार किया है। आज रविवार को पुराने कोतवाली में आपस में बैठक चर्चा किया गया। बैठक में लोगों से अपील किया गया कि सभी लोग अपना स्वेच्छा सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण किए जाने हेतु नगर वासियों को आगे आने का आह्वान किया है ताकि बाबा भोलेनाथ के मंदिर का सुंदरीकरण और निर्माण कार्य किया जा सके। कहा की नगर वासियों के अल्प सहयोग से मंदिर का सुंदरीकरण किया जा सके इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।