August 2, 2025 6:40 AM

Menu

दंपति के आपसी मार पीट में बीच बचाव करने गए भतीजा के सिर पर लाठी से वार, इलाज के दौरान मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला खटखर में पति पत्नी के आपसी मारपीट के विवाद में बचाव करने गए भतिजा के सिर पर लाठी से किया गया वार, भतिजा की हुई मौत माता पिता भी घायल।

इस संबंध में मृतक के पिता लालधारी ने बताया कि बिती शनिवार की रात लगभग दस बजे के करीब मेरा भाई शिव प्रसाद बैगा उम्र लगभग 60 वर्ष उसकी पत्नी राजकुमारी उम्र 55 वर्ष निवासी खटखर कोटा आपस में झगड़ा कर रहे थे उसी दौरान मेरा 30 वर्षीय बेटे विनय कुमार झगड़ा छोडवाने गया था उसी दौरान शिव प्रसाद ने मेरे बेटे के सिर पर लाठी से वार कर दिया वह चिल्लाते हुए जमीन पर गिर गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बिच बचाव के हम और हमारी पत्नी शांति पहुंचे तो हमारे ऊपर हमला कर दिया और मारकर हम दोनों को घायल कर दिया
इस मामले में मृतक की पत्नी परमशिला ने बताया कि झगड़ा की आवाज सुनकर बिच बचाव के लिए गए थे और यह घटना घट गई अब हमारा क्या होगा हमारे छोटे छोटे तीन बेटा और दो बेटी है।

जिसके उपरांत आसपास स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 पीआरबी एवं ऐम्बुलेंस को सूचना दी गई। और सूचना पाकर तत्काल ही पीआरबी एवं ऐम्बुलेंस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान विनय कुमार पुत्र लालधारी बैगा की मृत्यु हो गया दुसरे घायलों का उपचार किया गया
वहीं चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत,बिट प्रभारी त्रिभुवन राय एवं डाला चौंकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बात बिच करते हुए जांच जा रहा है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की शिवप्रसाद व उसकी पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे बचाव को लेकर विनय कुमार गया था उसी दौरान विनय के सिर पर शिवप्रसाद में लाठी वार वार पर और घायल हो गया इसका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं शिवप्रसाद को चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है , पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुटी हुई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On