August 4, 2025 4:13 PM

Menu

दक्षिणांचलवासियों की पुकार — “त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन हो जल्द शुरू”

म्योरपुर (सोनभद्र) Prashant Dubey

सोनभद्र जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बार फिर अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को बुलंद करते हुए त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को तत्काल शुरू करने की मांग की है। इस क्षेत्र के लिए कभी जीवन रेखा मानी जाने वाली यह ट्रेन पिछले पांच वर्षों से बंद है, जिससे स्थानीय जनता को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह क्षेत्र, जो कि आदिवासी बाहुल्य, औद्योगिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है, रेणुकूट, दुद्धी, म्योरपुर रोड, बभनी, आश्रम मोड़, बीजपुर और आसनडीह जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ता है। यहां के निवासी विशेष रूप से गरीब दिहाड़ी मजदूर, प्रतियोगी छात्र, सरकारी व निजी नौकरीपेशा कर्मचारी, व्यापारी व गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को लखनऊ व इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए चोपन जाकर ट्रेन पकड़ने को मजबूर होना पड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों बबई सिंह, सुनील, प्रशांत दुबे, विनीत मोदनवाल, अरविंद, शाह मोहम्मद, ज्ञान प्रकाश, प्रीतम सिंह, आयुष और अभिषेक अग्रहरि सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी से पूर्व त्रिवेणी एक्सप्रेस की कुछ बोगियां इस रूट से जुड़ी थीं जो चोपन से जुड़ती थीं, परंतु कोरोना समाप्त हो जाने के बावजूद पिछले पांच वर्षों से इसका संचालन अब तक शुरू नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रेन का बंद होना न सिर्फ आर्थिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी दक्षिणांचल क्षेत्र को पीछे धकेल रहा है। ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण लोग न केवल अधिक किराया देने को विवश हैं बल्कि अत्यधिक समय भी बर्बाद हो रहा है।

इस बात पर भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया कि जब जिले में ओबरा विधायक एवं आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ एवं एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार जैसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का निवास इसी क्षेत्र में है, तब भी त्रिवेणी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का संचालन अब तक बहाल नहीं किया जाना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

ग्रामीणों ने एक स्वर में रेलवे मंत्रालय, जनपद के जनप्रतिनिधियों, सांसद और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस ट्रेन को रेणुकूट, दुद्धी और म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशनों से नियमित रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि गरीब, आदिवासी एवं आम नागरिकों को राजधानी व अन्य नगरों तक सीधी और सस्ती सुविधा मिल सके।

ग्रामीणों का मानना है कि यदि इस प्रकार की सुविधाएं बहाल होती हैं तो ऊर्जांचल और पावर कैपिटल के नाम से प्रसिद्ध सोनभद्र जनपद को न केवल सामाजिक, बल्कि औद्योगिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और जनहित में एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On