July 22, 2025 5:55 PM

Menu

दबंगों के आतंक से त्रस्त महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंच सुनाई आपबीती, ADM व SP ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

  • तेन्दुहार गांव की महिला को ससुर और बेटे संग न्याय की उम्मीद में खटखटाना पड़ा जिला प्रशासन का दरवाज़ा

सोनभद्र | Ashish Gupta / Rajesh Pathak – Sonprabhat News 

घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव की एक पीड़ित महिला दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को अपने ससुर और बेटे के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और ADM व SP से मिलकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की पूरी आपबीती साझा की। महिला की व्यथा सुनकर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़िता पार्वती पत्नी खजांची, निवासी ग्राम तेन्दुहार, थाना व तहसील घोरावल, ने ADM रमेश चंद्र यादव और SP एके मीणा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें उसने गांव के कुछ दबंगों द्वारा की जा रही लगातार प्रताड़ना, जानलेवा हमला और भूमि विवाद के नाम पर उत्पीड़न की पूरी जानकारी दी।

प्रार्थना पत्र में किया गंभीर आरोपों का खुलासा

महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मल्लाह केवट जाति की शांतिप्रिय महिला है, जो अपने परिवार के साथ गांव में साधारण जीवन जी रही है। उसका परिवार अपने हिस्से की ज़मीन—आराजी संख्या 481 क, रकबा 0.6960 हेक्टेयर—पर खेतीबाड़ी करता है। लेकिन इसी जमीन को लेकर गांव के दबंग—पप्पू तिवारी, चंद्रबहादुर, कमलेश, सुभाष, रमेश और कयर—ने 18 जुलाई को सुबह 8 बजे उनके घर पर धावा बोल दिया।

पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने दरवाजे पर चढ़कर घर में घुसते हुए पहले तो गाली-गलौज की, फिर रमेश नामक युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो सुभाष ने उस पर फावड़े से वार कर हत्या करने की कोशिश की, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया। इस दौरान सभी दबंगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

“उम्भा जैसी घटना कर देंगे” – मिली खौफनाक धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों ने खुलेआम चेतावनी दी कि यदि वह लोग जमीन और घर नहीं छोड़ते तो ‘उम्भा कांड’ जैसी घटना को अंजाम देंगे और पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर देंगे। बता दें कि ‘उम्भा कांड’ सोनभद्र की एक कुख्यात घटना रही है जिसमें ज़मीन विवाद को लेकर कई लोगों की जान गई थी।थाने पर उल्टा हुआ कार्रवाई का खेल!

घटना के बाद जब महिला अपने पति के साथ घोरावल थाने गई, तो आश्चर्यजनक रूप से पुलिस ने पीड़ित की बजाय उसके पति को ही थाने में बिठा लिया। महिला ने आरोप लगाया कि पप्पू तिवारी का पुलिस से सांठगांठ है, जिसके चलते कार्रवाई उल्टे रूप में हुई।

खेती पर रोक और मगरमच्छ का खतरा!

महिला ने यह भी बताया कि दबंग उसके ससुर को खेती नहीं करने दे रहे हैं। बरसात के पानी को उसकी जमीन पर भरकर वे अपनी फसल की सिंचाई कर रहे हैं, जिससे अब उस खेत में मगरमच्छ ने भी डेरा जमा लिया है। हर समय जानवरों के हमले का खतरा बना रहता है लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे दबंगों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।

ADM और SP ने दिए तत्काल निर्देश

महिला की आपबीती सुनकर ADM रमेश चंद्र यादव ने तत्काल घोरावल SDM को फोन पर निर्देश दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं SP ए.के. मीणा ने घोरावल कोतवाल को फोन कर पूरी घटना की जांच कर पीड़िता को सुरक्षा और न्याय दिलाने का निर्देश दिया।

न्याय की आस में भटक रही महिला

पीड़िता पार्वती का कहना है कि वह अब तक कई बार स्थानीय प्रशासन के पास गई लेकिन कहीं भी उसे राहत नहीं मिली। आखिरकार उसे जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मिलकर गुहार लगानी पड़ी। उसने उम्मीद जताई है कि ADM और SP द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद अब उसे न्याय मिलेगा और उसका परिवार सुरक्षित महसूस करेगा।


🔴 इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगई, जातिगत भेदभाव और पुलिस की निष्क्रियता आम लोगों के लिए किस कदर भय और अन्याय का कारण बन रही है। जरूरत है कि प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्य करे और ऐसे मामलों में तुरंत न्याय सुनिश्चित किया जाए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On