डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
– दलित परिवार के कई सदस्यो को दबंगो ने लाठी डण्डें से पिटाई कर किया जख्मी।
सलखन सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम सभा मीना बाजार बेहेरा टोला मे शनिवार सुबह दलित महिला ने एक दबंग किस्म के व्यक्ति को दरवाजे के सामने पेशाब करने के लिए मना करने पर पर दबंगों ने महिला मीना देवी उसके पति राजेन्द्र
भारती, पुत्री कुमारी आंचल, पुत्र सोनु राकेश,बहु सीता देवी,को दबंगों ने जातिसूचक शब्दो से गाली-गुप्ता देते हुए लाठी डंडे जमकर पिटाई कर दी जिससे परिवार के कई सदस्य खून से लतपत होकर जख्मी हो गए पीडित दलित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर मेडिकल मुआयना करा कर आरोपियो के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।