February 23, 2025 10:37 AM

Menu

दरवाजे से बाइक चोरी, एक सप्ताह में दूसरी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के चकयां गांव में बिती रात्रि दरवाजे से एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार से १५ अगस्त की रात में शाबीर अली की पैशन प्रो बाइक चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नहीं चला कि दुसरी बाइक मछली मार्केट वैनी से महेंद्र चेरो की चली गई।

बिती रात्रि चकयां गांव से तिसरी बाइक चली गई।बाइक तो दो चोरी जाती लेकिन एक बाइक में पेट्रोल नहीं था। पेट्रोल टैंक खोलने का प्रयास भी चोरों द्वारा किया गया लेकिन टैंक नहीं खुला। सबसे पहले दिनेश पुत्र पप्पू की बाइक यूपी ६४ एएच ७५९२को चोरों ने उठाया लेकिन अजय कुमार पुत्र रामनाथ के घर के पास पहुंच कर पेट्रोल खत्म हो गया। वहीं से अजय कुमार की बाइक यूपी ५४ ए एन ६७३८ सीडी डिलक्स को लेकर फरार हो गए। सुबह दुसरे की गाड़ी देख अपनी बाइक गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर उप निरीक्षक शशिभूषण यादव पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में लगे हुए हैं।

ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयाक्रांत हैं। क्योंकि गांव गांव मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर हो रही है नव युवक नशे के आदी होते जा रहे हैं। घर से रुपए न मिलने पर चोरी चकारी करने लगे हैं।कब किसके सामान पर हांथ साफ करेंगे किसी को पता नहीं है। अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो स्थिति भयावह हो सकती है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On