जय बजरंग सेवा समिति के बैनर तले होता हैँ छठ महा पर्ब का आयोजन
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मन्दिर परिसर मे होने वाले छठ महा पर्ब कि तैयारी तेज हो गयी हैँ

बता दे जय बजरंग सेवा समिति के बैनर तले होने वाले छठ पूजा कार्यक्रम को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए छठ घाट पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति, जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर श्री मानसिंह गोंड पहुंच जय बजरंग सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा सामुहिक रूप से छठ घाट का सफाई अभियान चलाया गया किया गया

इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एव ब्लाक प्रमुख म्योरपुर ने समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल से कार्यक्रम कि रूप रेखा कि जानकारी लिया राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा म्योरपुर का छठ पूजा इस क्षेत्र के लिए मिशाल हैँ इस गाँव का छठ पूजा कार्यक्रम देख दूसरे गाँव वाले सिख लेते हैँ ऐसे आयोजन कराने के लिए जय बजरंग सेवा समिति से सिखने कि जरूरत हैँ ब्लाक प्रमुख ने मान सिंह गोड़ ने कहा इस आयोजन को कराने के लिए मैं जय बजरंग सेवा समिति के पुरे टीम को धन्यवाद देता हू

इस समिति का हर सदस्य अपने अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहा हैँ इसी लिए इतना बड़ा कार्यक्रम सम्पन्न हो जा रहा हैँ कमेटी के अध्यक्ष गणेश जायसवासल ने कहा छठी माई कि कृपा रही तो इस वर्ष का छठ पूजा मे करीब एक हजार से भी ऊपर माता बहने इस पवन छठ घाट पर आकर विधि विधान से छठ पूजा कर सकेंगी उनकी पूजा मे कोई बाधा दिक्क़त ना आये इसके लिए जय बजरंग सेवा समिति का प्रतेक कार्यकर्ता अपना पूरा समय देगा और इस छठ महा पर्व को शकुशल सम्पन्न कराया जायेगा

इस दौरान मोनू जायसवाल,अंकित जायसवाल, प्रवीण कुमार,उज्जवल जायसवाल, होरिलाल पासवान, शुभम अग्रहरी,ओम अग्रहरी,मोनू जायसवाल, शनि अग्रहरी,अमित जायसवासल सहित दर्जनों कि संख्या मे जय बजरंग सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे

