March 12, 2025 5:55 PM

Menu

अन्य शहर से पैदल चल नौडीहा घर आया युवक की हालत खराब।

लिलासी/ सोनभद्र
दिनेश चौधरी/आशीष गुप्ता

  • ~कमजोरी, बुखार, सुखी खांसी के लक्षण बताये जा रहे।
  • ~घरवाले डरकर बनाये दूरी, स्वास्थ्य विभाग को किया जा रहा सूचित।

म्योरपुर, विकासखण्ड के नौडीहा पिपरहवा सीमा पर निवास कर रहे रामलाल का पुत्र शिवकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कटौली(नौडीहा) प्रयागराज से पैदल चल कर घर आया है। जिसे बुखार, कमजोरी, सुखी खांसी के लक्षण देखें गए । जिससे घरवालों तथा आस पास के लोगो मे खौफ का माहौल बना हुआ है। कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है। पीड़ित शिवकुमार अभी कुदरी के पिपरहवा टोला में अपने पाही पर है। खबर लिखे जाने तक पिता रामलाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क साधा जा रहा था।

कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि युवक दिल्ली से आया है। उसके सही जगह से आने की पुष्टि नही है, क्योकि दिल्ली एक कोरोना का  हॉटस्पॉट जगह है और ग्रामीण लोग दिल्ली से आने की बात डर वश बताने से कतराते है। ये सोनप्रभात की अपनी खुद की राय है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On