February 6, 2025 8:19 AM

Menu

दुःखद-: आकस्मिक निधन से गमगीन हुआ माहौल।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र वार्ड नंबर 9 निवासी संजीव कुमार गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जय श्री मास्टर का आकस्मिक निधन हो गया। मृतक संजीव गुप्ता, सोनू मेडिकल कटरा में विगत कई वर्षों से श्रृंगार स्टोर का दुकान बड़े ही शानदार तरीके से चलाया करते थे बीती देर रात उनका आकस्मिक निधन वाराणसी में हो गया।

ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व उनके जीजा का भी वाराणसी में देहावसान हो गया था जिस में सम्मिलित होने वह गए थे।।अचानक संजीव के मृत्यु की समाचार मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।  बताते चलें कि संजीव गुप्ता बड़े ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे और अभी कुछ वर्षों पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। जिसको लेकर खुशनुमा जीवन दांपत्य का जीने का प्रयास ही हुआ था कि अचानक मृत्यु के समाचार सुनकर हर कोई हतप्रभ और स्तब्ध है।

मृत्यु का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका परंतु जनहित हेतु यह गंभीर और जांच का विषय है।  कोविड -19 को लेकर जनहित में मृतक के परिजनों का भी कोरोना परीक्षण सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक प्रतीत होता है । दुख की घड़ी में सारा समाज के साथ सोनप्रभात न्यूज मृतक के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है। भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में इस दुःख को सहने की क्षमता दे ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On