March 12, 2025 10:25 PM

Menu

दुःखद: – बन्धी में डुबने से तीन मासूमो की मौत,परिजनों व गांव में मातम का माहौल।

बभनी/सोनभद्र
उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चपकी के कन्हैयाडाड़ टोले में तीन मासूमों की बन्धी में डूबने से मौत हो गयी। जिससे परिजनो के साथ साथ पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत मासूमों में दो सगे भाईएक चचेरा भाई था,जिनका नाम अमन बियार पुत्र रामबदन (उम्र- 8 वर्ष),अमरेश चन्द पुत्र रामबदन (उम्र-6 वर्ष) व चचेरा भाई सोनू बियार पुत्र नन्दलाल (उम्र-7वर्ष)।

सोमवार की दोपहर को महुआ बीनने गए थे।जब तीनो मासूम शाम तक घर नही पहुँचे तो परिजन उन्हें ढूँढने निकले। तभी गांव में स्थित बन्धी के पास कपड़ा मिला। परिजनो ने घटना की सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दिया। जिसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि ने बभनी थाना पुलिस को दिया।

सूचना मिलने पर बभनी थाना प्रभारी अविनाश चन्द सिन्हा व सब इन्सपेक्टर संजय पाल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।काफी खोजबीन करने के पश्चात लगभग रात्रि दस बजे तीनों शव बंधी से बाहर निकाला गया।

बभनी पुलिस तीनो शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

घटना की तहरीर मृतक के चाचा संतोष ने दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया।

आपको बताते चलें कि राम बदन के पाँच पुत्री व दो पुत्र थे।जिसमें दोनो पुत्रो की मौत हो गई।
रामबदन घर के दोनों चिराग बुझ गया।बभनी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On