December 23, 2024 3:38 PM

Menu

दुःखद: बावली में डूबने से आठ वर्षीय बालिका की मौत।

बीजपुर (सोनभद्र) सोनप्रभात
चिन्तामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार

बीजपुर(सोनभद्र)।  थाना क्षेत्र के इंजानी ग्राम पंचायत के टोला पथरकंडी मे बुधवार की दोपहर घर से कुछ दूर पर बावली में नहाने गई एक बालिका की डूबने से मौत हो गई। खबर के अनुसार सोमनी पुत्र संजय उम्र 08 वर्ष टोले में ही घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर बावली में दोपहर को नहाने गई थी। काफी देर बाद जब वह घर पर नहीं पहुंची तो परिजन ढूंढने लगे तो बावली में उसका शव दिखाई दिया। आनन-फानन में शव निकालकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस , लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On