January 21, 2025 9:46 AM

Menu

दु:खद-: 12 वर्षीय बालक आया टैंकर की चपेट में, हुई मौके पर मौत।

म्योरपुर / सोनभद्र- 

आशीष गुप्ता- सोनप्रभात।-

  • आज के ही दिन दुद्धी, बभनी और म्योरपुर ब्लॉक से चौथी मौत का मामला।
  • दुद्धी के युवक की फांसी लगाने से आरम्भ होकर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दीवाल के नीचे दबकर वृद्ध की मौत के बाद लगभग 12 वर्ष के मासूम की मौत को लेकर कुल अप्राकृतिक चार मौत हुई आज। 

म्योरपुर-थाना क्षेत्र के म्योरपुर के ब्लाक मुख्यालय के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर शनिवार की शाम करीब छ: बजे तेज रफ्तार टैकर ने  बालक को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रासपहरी निवासी नवरत्न गोड़ का 12 वर्षीय बालक कपिल देव अपने साइकिल द्वारा म्योरपुर बाजार की ओर जा रहा था कि ब्लाक मुख्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना म्योरपुर पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।वहीं घटना के बाद टैकर चालक वाहन सहित फरार हो गया।बालक की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन यहाँ क्लिक करें।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On