दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र आज दिनांक 21/8/2021 को अपना दल एस की मासिक बैठक हुई जिसमें विधानसभा की सभी इकाई व जोन एवम सेक्टर अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष तक संगठन का कार्य निष्ठा से कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मान सिंह गोंड रहे व अध्यक्षता विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा ने कीया, मुख्य अतिथि जिला प्रभारी द्वारा आगामी चुनाव 2022 के लिए कार्यकर्ताओं को जी-जान से जुटने का आह्वान किया, कई कार्यकर्ता ने अपनी उपेक्षा का दर्द भी बयां किया, जिसे मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गंभीरता से लिया गया।
इस मौके पर व छात्र मंच के प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल जी महिला मंच के मीरा गौण व युवा मंच के विधानसभा अध्यक्ष राजू कुशवाहा ज़ोन अध्यक्ष लौकुश चंद्रवंशी जी व जय चन्द प्रसाद जी व सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.