दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात लाइव
देश की आन, बान, शान को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए लीं शपथ
दुद्धी सोनभद्र आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र “डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा समस्त पुलिस कर्मचारीगण को देश की आन,बान, शान को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए अमृत काल के “पंचप्रण”- विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता, एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं नागरिकों की कर्तव्य की भावना की शपथ ली गई।
ज्ञात कराना है कि संपूर्ण देश में मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसमें देश हित में पांच प्रतिज्ञा दिलाई जा रही है l इसी क्रम में थाना कस्बा दुद्धी में थाना अध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी कस्बा थाना प्रभारी संजय सिंह, उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित महिला पुरुष कांस्टेबल को शपथ ग्रहण दिलाई गई l इस दौरान यूनिफॉर्म में सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहें l