December 22, 2024 8:32 PM

Menu

दुद्धी आयुष्मान पखवाड़ा मेला में 20 लाभार्थियो को प्रमाण पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष ने बांटा।   

दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात                                                                

दुद्धी सोनभद्र आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन  किया गया।
शिविर का उद्घाटन  भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नोडल अधिकारी एसके जायसवाल ने बताया कि आयुष्मान योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 2018 में किया था।

तब से लाखो लोगो को इसका लाभ हुआ और एक वर्ष में 5 लाख रुपए  का निःशुल्क ईलाज निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।जिले में  करीब साढ़े आठ लाख पात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है।  चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम ने बताया कि पात्र लाभार्थी हॉस्पिटल के कमरा नंबर 7 में ऑफिस टाइम आ कर निःशुल्क कार्ड बनवा सकते है।कार्यक्रम के दौरान 20 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।साथ ही करीब 70 कार्ड बनाए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में  आयुष्मान योजना से गरीब किसान दलित पिछड़े सभी को निशुल्क ईलाज का लाभ मिल रहा है,जो प्रधानमंत्री एवम  मुख्यमंत्री की देन है ।पूर्व की सरकारों में गंभीर बीमारियों के वजह से ईलाज के आभाव में जान चली जाती थी लेकिन अब इस तरह की बीमारियों में सीधे 5 लाख रुपए का फ्री इलाज हो रहा है जिससे जरूरतमंदो को बड़ी राहत है।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधन किया।इस दौरान एसटी/एससी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार,पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह,चेयर मैन कमलेश मोहन, श्रीमती शारदा खरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On