February 6, 2025 4:40 PM

Menu

दुद्धी-: इंडियन बैंक में मनमाना लंच ब्रेक, शाम 4 बजे तक केबिन खाली।

  • इंडियन बैंक में मनमानी हो रहा लंच ब्रेक, शाम 4 बजे तक मैनेजर केबिन खाली।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र -सोनप्रभात

दुद्धी|क़स्बा स्थित इंडियन बैंक के अमवार बैंक में मनमाना लंच ब्रेक लिया जा रहा है ,जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है।बैंककर्मियों के इस रवैये पर अंकुश लगाए जाने को लेकर कोई भी पहल उच्च अधिकारियों के द्वारा नहीं किये जाने उनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।आज जब दोपहर सवा तीन बजे बैंक की पड़ताल की गई तो बैंक की सभी कुर्सियां खाली नजर आयी। एक व्यक्ति से पूछने पर बताया कि लंच हुआ है।मीडियाकर्मियों के बैंक में पहुँचने की खबर पर धीरे धीरे कैशियर व अन्य कर्मी पहुँचने लगे ,लेकिन बैंक मैनेजर 4 बजे तक बैंक नहीं आये।

फ़ोटो- शाम 4 बजे तक खाली केबिन।

जबकि बैंक के प्रवेश द्वार पर दो बजे से ढ़ाई बजे तक भोजनावकाश अंकित था।मौके पर मौजूद ग्राहकों ने बताया कि बैंक में मनमाना रवैया है अधिकारी कब जाएंगे और कब आएंगे नहीं उसका कोई निर्धारित समय नहीं हैं।इस मामले में प्रोबेशनरी ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि काम बहुत ज्यादा है लंच होने का कोई फिक्स समय नहीं है। मुख्य द्वार पर अंकित भोजनावकाश के समय के बावत पूछने पर उन्होंने बताया कि जो सारणी लिखी है उसे उन्हें कोई मतलब नहीं बैंक कर्मी अपने सहूलियत से लंच ब्रेक लेते है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On