जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- वैशाख माह में सावन, भादो जैसी बारिश से संक्रमण महामारी का बढा खतरा
- नगर पंचायत द्वारा नालियों की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से कई जगह नालिया हुई चोक
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील अंतर्गत तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा सा हो गया, जोरदार बारिश और बिजली की कड़क से आसपास जनधन की हानि होने की संभावना प्रबल हो गई है, रामलीला मैदान व टाउन क्रिकेट दुद्धी राामनगर मलिन बस्ती सहित कई वार्डों में नगर पंचायत के द्वारा साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण कई जगह वार्डो में नालींयां चोक होने के कारण घरों में पानी घुसने से रहवासी परेशान हो गए।
ग्राम बीड़र, रजखड़, मल्लदेवा, खजुरी, अमवार, नगवा, सुंदरी महुली विंढ़गंज सहित कई गांव में तेज हवा बिजली की तड़क के साथ जोरदार घंटों बारिश हुआ, शनीचर बाजार महुली के पास पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया, ऐसी स्थिति में बिजली रानी कब आएगी कहा नहीं जा सकता, वह इस बारिश से किसानों की माने तो फसलों को नुकसान पहुंचेगा और बिन मौसम बरसात से संक्रमण महामारी का खतरा बढ़ेगा l

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

