November 22, 2024 5:52 PM

Menu

दुद्धी एसडीएम के सूझबूझ से मतदान बूथ संख्या 193 सेक्टर 15 पर बड़ा हादसा टला, हुआ था विवाद।

  • अपना वोट डालने पहुंची एक महिला सीमा पत्नी देवनारायण का वोट पूर्व में पड़ने को लेकर हुआ था विवाद।
  • दुद्धी विकासखण्ड के रन्नू ग्राम पंचायत का मामला।
  • बाद में एसडीएम के पहल पर महिला ने डाला वोट।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंन्नू मैं बूथ संख्या 193 सेक्टर 15 पर प्रातः जैसे ही मतदान शुरू हुआ, अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।एक ही परिवार के 3 महिला  राजकुमारी पत्नी शिव मूरत, प्रतिभा देवी पत्नी लक्षण धारी, सीमा देवी पत्नी देवनारायण एक साथ बूथ पर अपना मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे राजकुमारी प्रतिमा देवी ने अपना मतदान किया, परंतु जब सीमा को मतदान की बारी आई तो पीठासीन अधिकारी ने कहा कि आपका मत पड़ चुका है, सीमा के जगह पर प्रमिला का नाम पीठासीन अधिकारी द्वारा काटा गया था।

 

मताधिकार का प्रयोग से वंचित होने को लेकर पुलिस से समर्थकों की झड़प भी हुई जिसमें कुछ लोग को चोटिल होने की खबर सूत्रों द्वारा दी जा रही है, परंतु झड़प की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

झगड़ा करने वाले लोगों को सूत्रों की माने तो पुलिस थाने लेकर आई है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रन्नू बूथ संख्या 193 सेक्टर 15 की घटना के संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र को घटना के संदर्भ में उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी द्वारा त्वरित रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

कुछ झड़प के बाद मतदान पुनः शांतिपूर्वक चलने की खबर मिली है, अगर उपजिलाधिकारी महोदय दुद्धी द्वारा तत्काल महिला का मतदान नहीं कराया गया होता तो बात बिगड़ सकती थी, एसडीएम की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते टला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On