February 23, 2025 9:49 PM

Menu

दुद्धी ,ओबरा तहसील मिलाकर जिला बनाये सरकार – दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत तहसील मुख्यालय अंतर्गत मुंसिफ कोर्ट परिसर में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में ओबरा और दुद्धी तहसील के संपूर्ण भूभाग को मिलाकर तहसील मुख्यालय की घोषणा की मांग संघर्ष मोर्चा ने किया “ओबरा तहसील बन गया है दुद्धी जिला बनकर रहेगा ” अंतिम सांस तक जिला बनाए जाने तक मोर्चा संघर्ष करेगा।

आदिवासी बाहुल्य सोन नदी के दक्षिण का संपूर्ण भूभाग पर जिला जिला के संपूर्ण मानक को पूर्ण करता है इससे कम आबादी और क्षेत्रफल में भी कम कई जिले बनाए गए हैं । बावजूद सरकार द्वारा चुनावी घोषणा और संकल्प के बाद भी अभी तक जिला बनाया नहीं जाना लोगों के रोष का कारण बन रहा है ।और सरकार की किरकिरी हो रही है जिले के मुद्दे पर समस्त राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी एकजुटता का परिचय कई बार दिया जा चुका है । भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भी आवाज संगठन और पार्टी हित मे उठाई गई है । जनहित के इस मुद्दे पर सरकार का गंभीरता पूर्वक ध्यान ना दिया जाना रोष का कारण बन रहा है। प्रत्येक सप्ताह अघोषित प्रदर्शन मोर्चा के द्वारा लगातार किया जा रहा है और सरकार से चुनावी वादा पूरा करने की मांग की जा रही है ,जिससे अति पिछड़े क्षेत्र का समुचित विकास हो सके अति पिछड़ा जिला सरकार द्वारा घोषित भी किया गया है और नक्सल प्रभावित चार प्रांतों से घिरा चारों ओर वनऔषधियों की लंबी आच्छादित भू भाग , औद्योगिक कल कारखानों ,नदियों सोन ,पांगन ,मलिया ,रिहन्द ,कनहर ,आदि से घिरा दक्षिणी क्षेत्र जिला के सम्पूर्ण मानक को पूर्ण करता है ।वावजूद जिला की घोषणा नही किये जाने से आक्रोश की ज्वाला दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ।

प्रदर्शन में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा, नंदलाल अग्रहरि ,प्रेमचंद यादव ,उदयलाल मौर्य,राकेश श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव,प्रेमचंद गुप्ता ,आशिष गुप्ता ,अजयरत्नेन्द्र जायसवाल,सन्तोष जायसवाल,राहुल अग्रहरि,राजेन्द्र चन्द्रवंशी ,संतोष अग्रहरि ,राकेश अग्रहरि,मनीष अग्रहरि,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता टाईपिस्ट ,सीताराम टाईपिस्ट,श्री स्टाम्प विक्रेता ,अमरावती देवी,जग्गू सिंह,उमेश सोनी,आदि लोग मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On