March 14, 2025 3:36 AM

Menu

दुद्धी – कबाड़ दुकान में आरपीएफ की टीम का छापा , रेलवे के महत्त्वपूर्ण सामान बरामद।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत गत दिनों पूर्व दुद्धी रेलवे स्टेशन से विंढमगंज रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे के सामानों की लगातर हो रही चोरी की घटना से आर पी एफ पुलिस की किरकिरी के बाद धनबाद की सीआईवी टीम के साथ चोपन आरपीएफ की टीम लगातार इलाके में चोरी के माल बरामदगी को लेकर गुप्त सूत्रों से सुराग ढूंढनें में लगी थी|

उक्त खुफ़िया की निशानदेही पर अचानक दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूमरडीहा में कथित तौर पर संचालित कबाड़ दुकान में जब औचक छापेमारी की तो टीम सन्न रह गयी ,कबाड़ दुकान में छुपाए गए बोरियों में रखे रेलवे में उपयोग आने वालीं फिश,चाभी,प्लेट ,एंगल ,रेल लाईन,जुगल पलंटलेट, डियरिंग प्लेट,खस प्लेट, वाल्व, डॉग जॉइंटर बोल्ट ,आदि बरामद किए गए।

चोपन आरपीएफ के इंस्पेक्टर उमाकांत यादव संग सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने प्रकरण में माल के बरामदगी के साथ दुकान के संचालक धनन्जय मौर्या पुत्र ज्ञानदास निवासी रजखड़ से गहरी पूछताछ टीम द्वारा की गईं जप्त सामान के साथ दुकान संचालक को हिरासत में लेकर चोपन रवाना हो गयी |

आरपीएफ की टीम की औचक छापेमारी से दुकानदार का पार्टनर बढ़नी नाला स्थित दूसरी दुकान को बंद कर फरार हो गया| ,आरपीएफ की टीम बड़ी जल्द खुलासा के साथ बड़ी कार्रवाई करने की मूड में दिख रही है ,परन्तु कार्रवाई का ब्यौरा देने से इनकार किया,वहीं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का कहना है कि यहां दुद्धी में चल रहे कबाड़ दुकानों में चोरी का माल धड़ल्ले से खरीदे जा रहे है ,जो रात के अंधेरे में अंजाम दिए जा रहे हैं l

उधर सेल फोन पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि दुकान से चार फिश प्लेट बरामद हुआ है अन्य चीजों की भी जांच चल रही है|देर शाम आरपीएफ के इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने बताया कि जांच में 15 पीस टाईबार ,1अदद रेलवे लाइन का टुकड़ा ,4 पीस फिश प्लेट बरामद हुई है प्रकरण में कबाड़ दुकान का संचालक धनन्जय कुमार मौर्या को रेलवे कोर्ट इलाहाबाद चालान कर दिया गया |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On