दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। क़स्बे में तैनात तेज तर्रार और व्यवहार कुशल उप निरीक्षक संजय सिंह का स्थानांतरण जनपद सोनभद्र के रावटसगंज नई बाजार हो गया| शनिवार की शाम 4:00 बजे पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी दद्दन प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई ,कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप अधीक्षक दद्दन प्रसाद गोंड एवं प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह को भावभीनी विदाई दी|वही कस्बा इंचार्ज के शुभचिंतकों ने भी अंगवस्त्रम मोमेंटो ,डायरी पेन ,आदि चीजे देकर माला पहनाकर नम आंखों से सभी ने उन्हें दुद्धी कोतवाली से विदा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
पत्रकार प्रमोद कुमार , दीपक जायसवाल ,रवि सिंह ,जितेंद्र चंद्रवंशी, राकेश गुप्ता ने शिव परिवार की एक मोमेंटो भेट किया ।वहीं पत्रकार मनीष कुमार ने प्रकृति के सौंदर्य से भरा एक सुंदर सा मोमेंटो भेटकर भावभीनी विदाई दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन, महिला एसआई सविता सरोज ,कुलभूषण पांडे एडवोकेट ,मनोज सिंह, मोनू सिंह ,मनीष जायसवाल ,पीयूष कसेरा, पंकज कुमार, सहित अन्य सम्मानित जन एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।