December 23, 2024 3:07 AM

Menu

दुद्धी की दो बेटियों ने विज्ञान वर्ग इंटरमीडिएट में किया विद्यालय टॉप ,एक का जिले में चौथा स्थान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे की दो बेटियों ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में सर्वोत्तम अंक लाकर अपने अपने विद्यालयों में टॉप किया है | एक बेटी ने मैथमेटिक्स से इंटरमीडिएट में 94 %अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉप किया साथ ही जिले में भी टॉपरों की सूची में चौथा स्थान लाया है वहीं दूसरी बेटी ने बायोलॉजी इंटरमीडिएट में 89.9% अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉप किया है।


क़स्बे की रामनगर की रहने वाली दीपशिखा ने कल्पना विकास बालिका इंटरमीडिएट कालेज अमवार में अध्यापन कर इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स से 94% अंक लाकर अपने गुरुजनों का सिर फक्र से ऊंचा किया है वहीं बेटी के परिश्रम से क़स्बे में सर्वोत्तम अंक लाने पर पिता का सीना चौड़ा हो गया है |

दीपशिखा के पिता राजकिशोर सिंह पेशे से टेलरिंग करते है | वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी की छात्रा ने शिवांगी पाण्डेय ने बायलॉजी से इंटरमीडिएट में 89.8 % अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है ,शिवांगी ने बताया कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय वे अपने अध्यापक राधेश्याम सर को देती है उन्होंने ही बायोलॉजी व केमेस्ट्री में उसे बेहतर ढंग से पढ़ाया जिससे वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकी |

शिवांगी ने वार्ता में बताया कि आगे उसे नीट की तैयारी करनी है और मेडिकल की पढ़ाई कर एक बेहतर चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करनी है |

बता दे कि शिवांगी के पिता गणेश पांडेय क़स्बे के महिंद्रा ट्रैक्टर में मैनेजर के रूप में कार्यरत है | क़स्बे के मध्यम परिवार से संबंध रखने वाली दोनों बेटियों के प्रयासों को आमजनों ने भी सराहा है , दोनों बेटियों के घरों पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों तांता लगा रहा |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On