December 23, 2024 12:16 AM

Menu

दुद्धी के पांच रक्तवीरों ने साई हॉस्पिटल सोनभद्र में ब्लड देकर अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी की जान बचाई।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी –

सोनभद्र जनपद अंतर्गत वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता अरुणोदय जौहरी जो दुद्धी कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं का अचानक प्लेटलेट 24000 कम होने की सूचना पर आनन फानन में परिजनों द्वारा लेकर दुद्धी निजी क्लिनिक से जिला मुख्यालय साईं हॉस्पिटल लेकर भर्ती परिजनों द्वारा बेहतर उपचार के मद्देनजर कराया गया जहां 5 यूनिट ब्लड मांग चिकित्सक द्वारा की गई, जिसे एक्सचेंज कर प्लेटलेट चढ़ाया जाएगा।

इस आशय की सूचना जैसे ही श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार चन्द्रवंशी को पता चला जो पड़ोस में रहते हैं उनके आह्वान पर स्वयं सत्येन्द्र चन्द्रवंशी बबलू कश्यप चन्द्रवंशी,राजू शर्मा, रोहित चन्द्रवंशी, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी द्वारा ब्लड डोनेट पांच यूनिट दुद्धी के रक्त वीरों द्वारा कर अधिवक्ता की जान बचाई। जिसको लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद राय, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक मंडल दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,सह संयोजक शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ, पूर्व बुद्धि बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभूषण पांडे एडवोकेट आदि प्रबुद्ध जनों ने जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष सहित सभी रक्त वीरों को आभार ,वंदन, उज्जवल भविष्य की शुभकामना ज्ञापित किया हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On