July 28, 2025 2:14 AM

Menu

दुद्धी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

दुद्धी–सोनभद्र 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज पीस कमेटी की बैठक आगामी जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर शासन के दिशा निर्देश के अनुपालन कराने के उद्देश्य से धार्मिक कमेटियों के प्रमुख लोगों के बीच में  संपन्न हुआ।जिसमें व्यापार मंडल ने भी बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया , बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव ने किया। साथ ही पीस कमेटी की बैठक को पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर शासन की दिशा निर्देश का हवाला देते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जुलूस एवं भीड़भाड़ किसी प्रकार का नहीं लगाए जाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि को नगर की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये जाने का दिशानिर्देश दिया गया।

इस मौके पर रामलीला कमेटी , जय बजरंग अखाड़ा समिति, दुर्गा पूजा समिति , रास लीला कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। साथ ही बैठक में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ,उपनिरीक्षक वंश नारायण यादव, लाल बहादुर बिंद , शमशाद खान, इमाम उल हक , संतोष कुमार सिंह , राम बचन यादव सहित पुलिसकर्मी व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On