December 23, 2024 7:18 PM

Menu

दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर मोर्चा व अधिवक्ताओ का जोरदार प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  • दुद्धी जिला बनाए जाने में हो रहे विलंब को लेकर बिफरे अधिवक्ता फूटा गुस्सा।

दुद्धी सोनभद्र प्रकृति की गोद में चारों ओर वनाच्छादित नदी कल कारखानों व , सर्वाधिक राजस्व देने वाला , स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त ,बालू की रेत से घिरा दुद्धी जिला की मांग लंबे अरसे से सड़क से सदन तक कई बार हो चुकी ,सरकारें आई और गई परंतु वर्तमान सत्ताधारी सरकार के द्वारा चुनाव के दरमियान संकल्प पत्र द्वारा घोषणा किया गया था , कि दुद्धी को जिला बनाया जाएगा परंतु समस्त मानक दो तहसील , कई थाने,ब्लॉक , और भौगोलिक रूप के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े पन ,आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र के लोगों को आजादी के 21वीं सदी में प्रवेश करने के बाद भी अंतिम छोर से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर जिला मुख्यालय की दूरी तय करना पड़ता है,  जबकि दुद्धी कालांतर में स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त था परंतु आज जिला के मौलिक लड़ाई से जूझ रहा है ,अभी तक चुनावी घोषणा पर अमल सरकार न करके वादाखिलाफी कर रही है, जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

कभी भी सामाजिक संगठन , व्यापार मंडल ,धार्मिक संगठन, दुद्धी बार एसोसिएशन ,सिविल बार एसोसिएशन ,अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ,कुशवाहा विकास मंच अग्रहरी समाज ,कानू मद्धेशिया समाज , अखिल भारतवर्षीय आदिवासी महासभा , छात्र संघ , रसोईया संघ, राष्ट्रीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ,चिकित्सक संघ आदि महत्वपूर्ण संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक कई बार हो चुकी है जिसका गुस्सा कभी भी फुट सकता है ।सभी संगठनों का लिखित समर्थन से सरकार को और जनप्रतिनिधि के रूप में लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो को भी अवगत कराया गया है,  साथ ही उत्तर प्रदेश विधानमंडल में भी मजबूती के साथ सत्ताधारी पार्टी के विधायक द्वारा भी सदन में भी इस मुद्दे को उठाया गया है । विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस पार्टी ,व अपना दल एस के जनपद एवं तहसील मुख्यालय के पदाधिकारियों द्वारा भी लिखित सूचना द्वारा मोर्चा को और सरकार को भी समय-समय पर अवगत इस सम्बंध में कराया गया है,  बावजूद जिला बनाए जाने में हो रहे विलंब को लेकर युवा वर्ग अधिवक्ता संघ और तमाम सारे सामाजिक धार्मिक संगठन के लोगों का आक्रोश चरम की पराकाष्ठा पार करने को है ।

आज मुंसिफ कोर्ट के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन अधिवक्ताओं व मोर्चा के लोगों द्वारा किया गया। जिसमें दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई । इस मौके पर नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ,मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ,प्रेमचंद यादव एडवोकेट, रामपाल जौहरी एडवोकेट, कुलभूषण पांडे एडवोकेट ,शंभू नाथ चंद्रवंशी एडवोकेट ,जीवाराम चंद्रवंशी एडवोकेट राम जी पांडेय एडवोकेट ,राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट , आशीष कुमार एडवोकेट आशीष कुमार जायसवाल, छोटे लाल अग्रहरी, राकेश कुमार अग्रहरि, अजय राजेंद्र जयसवाल, उमेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार जयसवाल आशीष कुमार जायसवाल, अंजनी सिंह, ओम प्रकाश, पीयूष कुमार अग्रहरी, सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद कुकर जमकर हुंकार जिला बनाए जाने को लेकर भरी गई और अपने आक्रोश से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया। जल्द सरकार जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर मांग को पूर्ण करें जिससे इस आदिवासी दुरुह क्षेत्र का समुचित विकास हो सके ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On