November 22, 2024 5:45 AM

Menu

दुद्धी को जिला बनाओ मोर्चा का प्रदर्शन, चुनावी वादा पूरा करो को लेकर भरी हुंकार।

दुद्धी – सोनभद्र 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात 

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर “दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ”  संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन मुख्य गेट पर कर संयुक्त रुप से दुद्धी बार एसोसिएशन सिविल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता गणों व संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर जमकर हुंकार भरी ।

क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी इस संबंध में विधानसभा में भी दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर आवाज उठाई थी और कई बार प्रदर्शन में जिला बनाए जाने को लेकर बतौर मुख्य अतिथि नेतृत्व भी किया है ।साथ ही कई बार प्रदेश सरकार को भी इस संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जन आकांक्षाओं से प्रदेश सरकार को अवगत कराया है। अब तक हजारों प्रदर्शन गांव-गांव किए जा चुके हैं और यह चिंगारी आग बनकर विकराल रूप लेने को है।

व्यापार मंडल, श्री रामलीला कमेटी जय बजरंग अखाड़ा समिति यहां तक की सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी दुद्धी जिला के रूप में संगठनात्मक कार्य प्रतिपादित भी कर रही है और बतौर जिला प्रचारक यहां पर नियुक्त भी संघ द्वारा किया गया है, अर्थात अब संघ भी दुद्धी को जिला मानकर कार्य कर रही है, परंतु औपचारिकता अभी तक जिला बनाए जाने को लेकर सरकार ने पूर्ण नहीं किया है। जबकि ओबरा तहसील बनाए जाने की भी बात सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से की गई है और ब्लॉक का भी विस्तार हो गया। कई नए थाने भी बना दिए गए अर्थात समस्त मानक को दुद्धी जिला पूर्ण करने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा जिला नहीं बनाए जाने को लेकर आज आक्रोश चरम पर देखा गया , युवाओं में भी जबरदस्त जोश दिखा ।दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर अपनी आवाज मुखर की । आने वाला समय में आर पार की लड़ाई का जिला विषय बनता दिख रहा है। जिसको संज्ञान लेकर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए जिला बनाए जाने की नितांत आवश्यकता ,आदिवासी बाहुल्य , अति पिछड़े, स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त , क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक है।

इस मौके पर मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, कुलभूषण पांडे एडवोकेट,रामअजोर भारती ,राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,विष्णु कान्त तिवारी , रामानुज कुशवाहा, आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट, आशीष कुमार एडवोकेट ,सुभेष कुमार मौर्या एडवोकेट , संतोष कुमार जायसवाल, अजय धनेंद्र जायसवाल, राकेश कुमार अग्रहरी, दिनेश कुमार गुप्ता, राहुल अग्रहरि, दिनेश तिवारी, दिनेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On