जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 जिला नहीं तो वोट नहीं का चिंतन मंथन शुरू
- 👉आमजन भी प्रदर्शन में हुए शामिल
दुद्धी सोनभद्र।निर्धारित प्रत्येक शनिवार की भांति इस बार भी मुंसिफ कोर्ट गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन का आगाज अधिवक्ताओं द्वारा किया गया, चुनावी वादा पूरा कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास का एकमात्र सूचक दुद्धी को जिला जब तक नहीं बन जाता अंतिम सांस तक लोकतांत्रिक तरीके से आवाज बुलंद किया जाता रहेगा, कई ग्रामीण अंचलों में भी बड़े-बड़े कार्यक्रम धरना प्रदर्शन का किया जा चुका है और आगे लखनऊ संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, व प्रमुख सचिव आदि से मिले जाने के संदर्भ में रूपरेखा बनाई जा रही है, अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र, नक्सल प्रभावित, सर्वाधिक राजस्व का तमगा हासिल रखने वाला यह क्षेत्र न्याय के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी आजादी के 75 वीं वर्षगांठ जहां देश मना रहा होगा वहीं अपनी उपेक्षा का शिकार क्षेत्र का जनमानस जो दुद्धी स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त था। आज वह जिला बनाए जाने के लिए संघर्षरत है।
जिला बनाए जाने में जानबूझकर इस क्षेत्र की अनदेखी शासनसत्ता द्वारा किया जा रहा है जिससे जन आक्रोश नित्य भड़क रहा है।अधिवक्ता आमजन, सामाजिक राजनीतिक संगठन के लोग नित्य जिला बनाए जाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा भी जनहित के इस मुद्दे को सड़क से सदन तक आवाज उठाई गई है और कई पत्राचार भी सरकार को किया जा चुका है, जिला का मुद्दा काफी विलंब होने के कारण जनता का रोष जन आक्रोश में कभी भी परिवर्तित हो सकता है।
जनहित की इस मांग को सरकार अंगीकार करें और दुद्धी को शीघ्र जिला जनहित में बनाया जाए। आज के इस आंदोलन में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रवक्ता रामपाल जौहरी, रमाकांत मिश्रा, तबरेज अहमद, वीरेंद्र कुमार अग्रहरी, छोटे लाल अग्रहरि, सूर्यकांत तिवारी, सत्यनारायण गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, आशीष कुमार जयसवाल, राकेश अग्रहरी, रविंद्र गुप्ता, मनोज कुमार आजाद, मोहम्मद जमील, मसर्रत बानो, राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, रंजीत केसरी, स्टांप विक्रेता श्री चंद, उमेश सोनी आदि दर्जनों लोग मौके उपस्थित होकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की आवाज को नारों के बीच बुलंद किया गया।