February 6, 2025 9:38 AM

Menu

दुद्धी क्रिश्चन चर्च के लोगो द्वारा पुलिस एवम मीडिया के लोगो का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अन्तर्गत लॉक डाउन का पालन कराने के लिए गस्त पर निकले दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,क्राईम इस्पेक्टर ,सतेन्द्र कुमार यादव ,सी पी पांडेय ,यस आई वंश नारायण यादव ,एवम पुलिस के जवान महिला कर्मियों का गश्त पर निकले लोगों का दुद्धी क्रिश्चन चर्च पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया , तत्पश्चात क्रिश्चियन चर्च पहुंचने पर उपस्थित मीडियाकर्मियों स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी ,महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, एवं भीम जायसवाल का जलपान उपरान्त नन्हे मुन्हे बच्चों और चर्च के सम्मानित लोगो ने भावपूर्ण अभिनन्दन किया ।

आज प्रातःकाल से ही चर्च के लोगो द्वारा सर्व प्रथम हॉस्पिटल के लोगो का अभिनन्दन किया ,और साय काल मे पुलिस व मीडिया कर्मियों का जोरदार अभिनन्दन कोरोना वैश्विक महामारी में जान की बाजी लगाकर राष्ट्र सेवा करने वालो का चर्च के सम्मानित अध्यक्ष मिथिलेश मसीह ,कोषाध्यक्ष अरविन्द मसीह,सरफराज मसीह ,अभिषेक मसीह( बाबा) सीनू मसीह,जिया,महिमा ,अवी ,आनंदी ,सुधा आदि लोगो द्वारा अभिनन्दन किया गया ।

जिसकी समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On