दुद्धी क्षेत्र में काम करने के लिए संवेदनशीलता जरूरी -डॉक्टर विश्राम.

  • औद्योगिक संस्थान द्वारा बनाए गए वादकारी भवन और लाइब्रेरी का किया उद्घाटन.

दुद्धी सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र । प्रदेश की और जनपद की सबसे आखिरी तहसील दुद्धी में काम करने के लिए संवेदनशीलता बहुत ही आवश्यक है, यहां रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशील रहेंगे तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उक्त बातें अपरआयुक्त विंध्याचल मंडल डॉ विश्राम ने शुक्रवार को एक औद्योगिक संस्थान द्वारा पिपरी एसडीएम कोर्ट परिसर में वादकारियों के लिए बने भवन और लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान कही।

उन्होंने यह भी कहा कि दुद्धी क्षेत्र में यदि बहुत संपन्न लोग हैं तो यहां बहुत गरीब भी निवास करते है। कहा कि इन सब चीजों को देखते हुए यहां काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अफसर शाही छोड़कर हम सबको लोगों के हित का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए दुद्धी क्षेत्र दूर भले है, लेकिन उनके हृदय में है। कहा कि उन्होंने एसडीएम रहते अनपरा को नगर पंचायत बनाने कुलडोमरी को ब्लॉक बनाने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। इसके साथ ही दुद्धी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिला बनाने के लिए भी रिपोर्ट शासन स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजी गई थी। उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने कहा कि 50 साल पुराने इतिहास को जीवंत रखने के लिए पिपरी में एसडीएम कोर्ट जरूरी है। कहा जो लोग दुद्धी नहीं पहुंच पाते उनको यहां तक पहुंच कर भी मदद मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है। कहा कि आने वाले दिन में उपजिलाधिकारी कोर्ट का भी जीर्णोद्धार करा दिया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त विजय प्रताप यादव ने पिछड़े क्षेत्र में अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने वादकारी भवन और पुस्तकालय का फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरी, नागेंद्र जायसवाल, ज्ञानी प्रसाद, अंजनी यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, आशीष शाही, प्रमोद जायसवाल, पारस गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On