- गायत्री प्रज्ञा पीठ दुद्धी स्थापना दिवस पर पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार की दुद्धी तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच होटल ग्रीन स्टार में किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्यवक डॉo राजकुमार तरुण नें अपने उद्बोधन में कहा कि 2026 शताब्दी वर्ष से पूर्व जन जन तक गायत्री परिवार को पहुंचना है और परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी वंदनीय माता भगवती शर्मा के सब विचारों को लोक कल्याण एवं अंतःकरण की शुद्धता व विश्व शांति के लिए सब विचारों को अपने आचरण एवं व्यवहार में उतरना है।
गायत्री प्रज्ञापीठ दुद्धी को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से मान्यता प्रदान कराए जाने पर हर्ष व्यक्त कर उसे साधना, आराधना,श्रमदान,अंशदान से जागृत करने का आह्वान किया l जिला सह समन्वयक अरविंद सिंह नें मिलजुल कर काम करने और आपसी सद्भावना के बीच कार्य करने का सुझाव तहसील समन्वय ब्लॉक समन्वयक,प्रज्ञामंडल प्रमुख को दिया और गीत “गुरु सत्ता का मिला जो हमें ज्ञान है, बना इसी से गायत्री परिवार है l ” गाकर सुनाया जिससे ऊर्जा का संचार हुआ l विशिष्ट अतिथि प्रकाश केशरी द्वारा गुरु सत्ता कार्य के लिए चलना, सौ पुनीत कार्य करने के बराबर बताया जिसका प्रतिफल मिलता है l गायत्री परिवार संरक्षक शिवशंकर प्रसाद कुशवाहा, हुलास यादव ने कहा कि आगामी दिनांक 26 नवंबर 2023 को पाँच कुंडीय यज्ञ मिलकर संपादित भव्य रूप में करना हैं l गायत्री प्रज्ञा पीठ सदस्य महेशानंद जी द्वारा प्रज्ञा पीठ पर शांतिकुंज हरिद्वार मिशन के कार्यों को गतिशील बनाए जाने के लिए श्रमदानी गुरु भाई की नित्य श्रमदान गायत्री प्रज्ञा पीठ की कराए जाने का सुझाव दिया l ट्रस्ट्री सोनभद्र सदस्य गायत्री परिवार डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र रूप से मिशन के कार्यों को अंतिम रूप अब दिया जाएगा।
डॉक्टर रामनाथ प्रजापति ने संकल्प पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया l रामदास कुशवाह ने गायत्री महामंत्र लेखन नित्य एक पेज किए जाने के लिए घर-घर जन जागरण करने की बात कही l ब्लॉक समन्वयक पन्नालाल कुशवाहा नें मिशन के गतिविधि को सुचारू रूप से संपादित कराए जाने की बात कही l प्रज्ञा मंडल प्रमुख जीवन राम चंद्रवंशी ने शांतिकुंज से प्रज्ञा पीठ को विधिक रूप से जोड़े जाने की पूर्ण सहमति पर खुशी जाहिर की और आभार व्यक्त किया l डॉक्टर उमा शंकर प्रजापति द्वारा यज्ञ में कलश आदि स्थाई रूप से पात्र मुहैया कराए जाने की बात कही जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया l गोष्ठी का संचालन तहसील समन्वयक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया l इस मौके पर विजय कुमार,जमुना प्रसाद, लवकुश प्रसाद,विक्रम सिंह,सावरेन प्रसाद भगवान दास आदि दर्जनों गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे l कार्यक्रम से पूर्व वेद माता गायत्री, पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीय माता भगवती शर्मा के प्रतिमा पर पुष्प धूप अर्पित उपस्थित गायत्री परिवार जनों द्वारा किया गया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.