- पक्ष – विपक्ष द्वारा आपसी भिड़ंत व बुजुर्गों का कोविड में मतदान नही करने का हवाला देकर निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को स्थगित किया।
- शाखा प्रतिनिधि चुनाव स्थगित – प्रत्याशियों के आपसी द्वंद्व व गहमागहमी के बीच निर्वाचन अधिकारी ने किया चुनाव स्थगित
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने उपजिलाधिकारी दुद्धी व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी पर विपक्षियों का सहयोग व मतदाताओं की पर्ची बना रहे भाजपा कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगाया और स्थानांतरण की मांग की ।
- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने सरकार की सह पर जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित चुनाव स्थगन को लोकतंत्र की हत्या बताया और जिलाधिकारी महोदय को मामले से अवगत कराने की बात कही।
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी में आज शाखा सभा प्रतिनिधि के गहमागहमी के बीच चुनाव में लगभग मतदान संपन्न ही हुआ था कि विभिन्न प्रकार के आरोपों और विवादात्मक बयानों के बीच चुनाव स्थगित किया गया।
- यहाँ देखे भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज मिश्रा का बयान – वीडियो
भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार मिश्रा ने सोन प्रभात न्यूज को दिए बयान में आरोप लगाया कि “भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता टेबल पर मतदाताओं की पर्ची बना रहे थे।जहां 150 से 200 की संख्या में मतदाता थे तभी मौके पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी दुद्धी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के उकसावे पर पीएसी के जवानों ने लाठी-डंडों से प्रत्याशी व पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई कीऔर साथ ही प्रत्याशी मनोज मिश्रा ने दूसरे (विपक्ष) के खेमे में अपने मतदाताओं को लाठी के दम पर साजिश के तहत भेजने का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य करने वाले उप जिलाधिकारी दुद्धी व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के स्थान्तरण की मांग की ।

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर बुजुर्ग मतदाताओं की कम उपस्थिति और प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक का हवाला देते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव स्थगित की अधिसूचना जारी की।
उधर समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी रमाशंकर गौड़ का पक्ष रखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि सुनियोजित प्रकार से सरकार की सह पर जिला प्रशासन ने चुनाव स्थगित किया गया है जो लोकतंत्र की हत्या है चुनाव नामांकन के समय भी प्रत्याशी का पर्चा फाड़े जाने और बेवजह गणपत थाने में बैठाने का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को समाजवादी पार्टी जिला कमेटी के आकस्मिक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेगी और जिला अधिकारी सोनभद्र को पूरे वाक्य से समाजवादी पार्टी अवगत कराएगी और आवश्यक्ता पड़ी तो न्यायालय की शरण भी लेगी ।
- सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने क्या कहा देखिए वीडियो में-
वैश्विक महामारी करोना के बीच में आज जिस प्रकार से बदइंतजाम और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, लग ही नहीं रहा था कि चुनाव के लिए प्रशासन ने उपयुक्त व्यवस्था कोविड के गाईड लाईन के अनुसार पालन किया गया हो , ना पानी का व्यवस्था था नहीं टेंट मतदाताओं के लिए गए गए थे और ना ही सेनीटाइज की कोई व्यवस्था थी मानो अधिकारी खानापूर्ति पर आमादा थे । अपने कर्तव्यों के प्रति कहीं ना कहीं प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा ।
सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है और यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। निर्वाचन अधिकारी आगे जब भी चुनाव प्रतिपादित कराएं कोविड के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन हो और शांति और सद्भाव के माहौल में मतदान जनहित में कराया जाए।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

