February 7, 2025 2:03 AM

Menu

दुद्धी -: छः दिवसीय अन्तर्राज्यीय दुद्धी बैडमिंटन प्रतियोगिता के महाकुंभ का उद्घाटन 11 फरवरी को।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी जनपद सोनभद्र में तहसील मुख्य गेट के सामने मैदान पर छः दिवसीय अंतराज्जीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज दिनांक 11 फरवरी को होगा l छः दिवसीय टूर्नामेंट दिनांक 16 फरवरी 2021 तक चलेगा, जिसमें बिहार, झारखंड,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ आदि कई राज्यों की टीमों के प्रतिभाग करने की संभावना है l

अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय

जो भी टीमें प्रतिभाग करना चाहे वह कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर राय क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष, सचिव अनूप कुमार उर्फ डायमंड दूरभाष नंबर 82 99 17 4708,
कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार जयसवाल दूरभाष नंबर 8299 8785 85 कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण जायसवाल दूरभाष नंबर 9793 5937 36 पर टीम का पंजीकरण करा सकता है l

सचिव अनूप कुमार जायसवाल उर्फ डायमंड

ज्ञात कराना है कि दुद्धी में कई प्रकार के खेलों का आयोजन से स्थानीय लोगों का भरपूर मनोरंजन होता है,खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है, खेल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आयोजकों का प्रबुद्ध जनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है l

अवधेश कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष

वहीं टूर्नामेंट के आयोजकों ने लोगों से अपील किया है कि रात्रि 7:00 बजे से टूर्नामेंट प्रारंभ हो जाएगा, आप सभी खेल के इस आयोजन का हिस्सा बन प्रतिभाग टीमों का उत्साह वर्धन करेंl

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On