दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव 2022-23 की चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है आज नामांकन पत्रों के बिक्री सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई , इस दरमियान कुल सात पदों पर उम्मीदवारी के लिए विभिन्न संभावित उम्मीदवारों ने कुल 18 नामांकन पत्रों की खरीदारी की| निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि
9 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे , 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी उसी दिन 1 बजे वैध नामांकन पत्रों की घोषणा की जाएगी ,12 जनवरी को प्रातः 10 से 1 बजे दोपहर तक नाम वापसी की जाएगी उसी दिन शाम 4 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी|17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात शाम 4 बजे मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी |तत्पश्चात सभी नव निर्वाचित उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी| उधर छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही छात्र छात्राओं में सरगर्मी तेज हो गयी है|
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)
The specified slider is trashed.