October 22, 2024 3:05 PM

Menu

दुद्धी : जच्चा – बच्चा मौत प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की शुरू, दफनाए शव को बाहर निकाला।

  • बुधवार को लौआ नदी में दफनाए नवजात के शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा।
  • नए कानून के तहत दुद्धी में दर्ज हुआ पहला मुकदमा ,प्रेरणा हॉस्पिटल के प्रबंधक , चिकित्सक के खिलाफ 105 बीएनीस के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र स्थानीय क़स्बे के एनजीओ के नाम पर संचालित प्रेरणा हॉस्पिटल में सोमवार की रात्रि में नवजात व उसके कुछ घण्टे बाद प्रसूता की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस दुद्धी ने मृतिका संगीता देवी के पति सोनू पटेल के तहरीर पर प्रेरणा अस्पताल के प्रबंधक समेत कथित चिकित्सक के खिलाफ मंगलवार की रात्रि 105 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है ,बुधवार की सुबह कोतवाली के एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा सहित एसआई संजीव राय अपने हमराहियों के साथ लौवा नदी में नवजात के शव को दफनाने के स्थल पहुँचे और वहां से दफनाए हुए शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया |

उक्त मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह के सख्त तेवर से हरकत में आई प्रशासन ने रात्रि में ही मुकदमा दर्ज कर बुधवार की सुबह से ही मामले की जांच की शुरुवात कर दी है | बता दे कि 1 जुलाई से नए कानून लागू होने के बाद दुद्धी पुलिस ने गैर इरदातन हत्या 105 बीएनएस के तहत स्थनीय कोतवाली में पहला मामला दर्ज किया है | उधर क़स्बे में संचालित कुकुरमुत्ते की तरह चल रहे दर्जनों फर्जी अस्पतालो के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है | बता दे कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहेराडोल निवासी सोनू पटेल ने प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए पड़ोसी गाँव गड़दरवा के एक झोलाछाप चिकित्सक के कहने पर दुद्धी के प्रेरणा हॉस्पिटल में सोमवार की शाम भर्ती कराया था जहाँ जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गयी | प्रबुद्ध जनों ने समाचार का संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी सोनभद्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On