January 21, 2025 9:01 AM

Menu

दुद्धी टाउन क्रिकेट क्लब मैदान को “क्रिकेट का मक्का अलंकृत” लिखे जाने पर क्रिकेट आयोजन का भाजपा पदाधिकारियों ने किया बहिष्कार।

  • समाचार लेखक के खिलाफ जमकर  भड़के और जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
  • पहले भी गैर जिम्मेदाराना लेखन से हो चुकी है भावनाएं आहत।

दुद्धी – सोनभद्र 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात 

दुद्धी सोनभद्र–  34 वेअंतरराजयीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर खेल मैदान को ” क्रिकेट का मक्का अलंकृत “ शब्द लिखे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह , राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट सभी ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और जानबूझकर नगर का माहौल खराब करने के उद्देश्य से ऐसे शब्दों के लेखन में प्रयोग को लेकर समाचार पत्रों के संवाददाता एवं पोर्टल न्यूज़ के पत्रकार के बौद्धिक स्तर पर सवालिया निशान खड़ा किया।

लेख में छपा विवादित लाइन – “क्रिकेट का मक्का”

आगे पदाधिकारी ने कहा कि इससे पहले भी ” दुद्धी के कुत्ते से भला गांव का कुत्ता , शीर्षक लेखन साथ ही स्वर्गीय अछू खान के मृत्यु पर “जिंदगी से हुए क्लीन बोल्ड” पूर्व मंत्री विजय सिंह के पुत्र के न्यायिक सेवा में चयन होने पर “चला मुरारी हीरो बनने शीर्षक” और मारपीट मे लहूलुहान महिला का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने आदि विछिप्त मानसिकता का परिचायक कई समाचार लेखन को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है।  लेखकों के द्वारा बार बार इस प्रकार के समाचार लेखन को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से किया है।

पूर्व में प्रकाशित विवादित लाइन – जिंदगी के क्रिकेट से हुए अच्छू भाई क्लीन बोल्ड

साथ ही 34 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बहिष्कार की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है।

अखबार में प्रकाशित विवादित लेखन

ज्ञात कराना है कि समाचार समाज का दर्पण होता है और सूचनाओं का आदान प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। परंतु मानसिक अवसाद के शिकार कुछ लोगों ने समाचार लेखन में जिस प्रकार धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाएं आहत की है, वह एक गैर जिम्मेदाराना लेखन है जिसको लेकर वरिष्ठ जनों ने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग ऐसे लोगो पर करने की मांग की है।

मनोज कुमार मिश्रा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि दुराग्रह से ग्रसित सनातन संस्कृति विरोधी अवांछनीय तत्वों को हिंदू समाज माफ नहीं करेगा और ऐसे लोग होश में रहे हिंदू जनमानस जग चुका है और आवश्यकता पड़ी तो लानत मलामत भी करने को तैयार है। राष्ट्रीय सहारा अखबार की प्रति और पोर्टल  SBN Live की प्रति भी जलाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी ,सूरज देव सेठ समेत  तहसील मुख्य गेट पर प्रदर्शन हुआ दर्जनों लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

विरोध दर्ज कराने वालों में से क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा एडवोकेट, मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, राज्यपाल द्वारा मनोनीत सभासद दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट, नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी राजकुमार अग्रहरि, सुरेंद्र सिंह, मोनू सिंह ने कानूनी कार्रवाई करने साथ ही 34 में अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बहिष्कार की घोषणा किया है। साथ ही ऐसे समाचार लेखों का सामाजिक बहिष्कार हर जगह किए जाने की बात जोर पकड़ने लगी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On