May 9, 2025 9:04 PM

Menu

दुद्धी डीसीएफ कार्यालय पर चेयरमैन ने फहराया तिरंगा।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र डीसीएफ कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, द्वारा झंडारोहण किया गया, वक्ताओं ने कहा कि – ” देश की उन्नति और तरक्की को लेकर कई पड़ोसी देश जेहादी मानसिकता के लोगों का सहयोग लेकर देश को कमजोर करने का कुचक्र रच रहे हैं जिसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे ईमानदार लोगों के हाथ में देश और प्रदेश का बागडोर होना देशवासियों के लिए गर्व की बात है, जीने के लिए तो हर कोई जीता है पर देश के लिए जीना और कुछ कर गुजरने का जज्बा रखना यह कोई राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत व्यक्ति ही कर सकता है, जमकर सरकार के नीतियों और कार्यों की खुलकर प्रशंसा की गई और वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया।

इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद रॉय, संजू तिवारी, विपिन बिहारी, जुबेर आलम, अविनाश यादव, रमाशंकर गोड़, विंध्यवासिनी प्रसाद, दशरथ ,अरुण यादव, सुरेश यादव, राजेश कुमार सिंह, अंजनी जायसवाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, देवकुमार, अजय गुप्ता, राजेश भुईया, कमलेश सिंह कमल, सहित दर्जनों लोग राष्ट्रीय भावना के साथ मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On