November 23, 2024 3:21 AM

Menu

दुद्धी तहसील के विभिन्न गांवो के 2000 मजदूर फंसे गुजरात,तेलंगाना और अहमदाबाद में।

“कम्पनिया भी अब मजदूरों से पल्ला झाड़ रही , मजदूरों के लिए विकट स्थिति”

  • जितेंद्र चंद्रवंशी- सोनप्रभात/सोनभद्र

(दुद्धी)सोनभद्र- कोरोना महामारी के दरम्यान देश के कई राज्यों में अभी भी सैकड़ों मजदूर फॅसे हुए हैं। जिससे उनके सामने भी विकट समस्या पैदा हो गई है । दुद्धी ब्लॉक के हीराचक गाँव के 30 मजदूर, चोपन ब्लॉक के कचनरवा के 2 ,सिधवादामर के 3 ,कोन के 2 ,बभनी ब्लॉक के जौराही के 1 और बिहार और झारखंड के मजदूर है । जिनकी संख्या 60 है जो धर्मपुर रामचन्ना गुजरात में हॉस्पिटल बनाने के काम में लगे हुए थे ।ये सभी एक ही जगह पर है। इसी प्रकार robust infra RMC company BH old oct Rai Naka Nana Chiluda अहमदाबाद में 30 मजदूर ,गांधीनगर में 6 मजदूर, Umiya infra con Rmc कंपनी वैष्णो देवी शिल्पग्राम में 15 मजदूर ,Rajesh bhai popat lal कंपनी गैलेक्सी नरोडा अहमदाबाद में 6 आदमी फॅसे हुए हैं।

दुद्धी ब्लॉक के झारोकला, झारोखुर्द ,मनबसा, कटौली के लगभग 57 मजदूर तेलंगाना हैदराबाद में फॅसे हुए हैं।कंपनी वाले इन मजदूरों को खाना पानी देने से भी मना कर रहे हैं । तेलंगाना वाले मजदूरों को साफ कह दिया गया है,कि तुम लोगो को अब राशन नही मिल पायेगा ,तुम लोग अपना व्यवस्था देख लो।मजदूरों के सामने खाने पीने की समस्या के साथ साथ अन्य भी समस्याएं हैं।

भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन दुद्धी सुरेन्द्र अग्रहरि व हितेश चौबे से देशाई कंस्ट्रक्शन कंपनी धर्मपुर गुजरात में काम करने वाले मजदूर देवनाथ ने बताया कि यहाँ पर भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही हैं, जिससे हमलोग भयभीत है और अपने घर आना चाहते है ।उक्त मजदूरों को आश्वस्त किया गया है कि यूपी सरकार सभी लोगो को लाने का प्रयास कर रही हैं ।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On