February 6, 2025 4:33 AM

Menu

दुद्धी – दीपों के महापर्व दीपावली पर पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी और होली तक दाल, तेल, नमक के साथ अन्न मुफ्त सरकार द्वारा प्रदान का जश्न बी जे पी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

👉 सरकार के निर्देश पर अधिकारी पहली बार गरीबों के घरों में जाकर त्यौहार मनाएंगे।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह उर्फ बबलू व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद राय द्वय पदाधिकारियों ने राम राज्य की भाजपा सरकार की अवधारणा के बीच पेट्रोल की दर में ₹5 प्रति लीटर कमी और ₹10 प्रति लीटर डीजल में सरकार के द्वारा कमी किए जाने साथ ही उत्तर प्रदेश के कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा होली तक मुफ्त खाद्यान्न के साथ तेल, दाल व नमक मुफ्त प्रदान कराए जाने के पहल का भाजपा पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण कर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने, और सबका साथ सबका विकास को साकार करने के लिए सरकार के निर्देश पर गांव गांव गरीबों के बीच में जाकर दीपोत्सव का महापर्व दीपावली मनाएंगे।

क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष युवा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि पूरा विपक्ष महंगाई की हाय तौबा मच आए हुए हैं परंतु सरकार द्वारा 100 करोड़ से ऊपर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना का मुफ्त टीकाकरण, व पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न के साथ दाल तेल नमक मुफ्त प्रदान कराए जाने का होली तक मुख्यमंत्री का एलान, इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि सरकार संवेदनशील है और हर पहलू पर देश को आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर बढ़ रहा है, अपराध मुक्त भयमुक्त भ्रष्टाचार पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से करारा प्रहार से विपक्ष भी घबराया हुआ है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा अब नहीं बचा सरकार ने सबको शौचालय, सबको घर, हर घर नल योजना, उज्जवला गैस, जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या धाम में चारों रामराज्य की अवधारणा साकार हो रही है और धूमधाम से लाखों दीपक प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है, यह दुर्लभ संयोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बैठे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्म योगी आदित्यनाथ महाराज जैसे लोग ही कर सकते हैं, वरना विपक्ष के सरकार को जनता ने देखा है।

मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले दीपों के महापर्व दीपावली की ग्रामवासी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित किया है। और सरकार के पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी,डी सी एफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरी,दीपक कुमार मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल,अनुरोध भोजूवाला, वीरेंद्र सिंह, संजू तिवारी, रूपेश जौहरी,मौके पर मौजूद रहें।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On