March 12, 2025 7:44 PM

Menu

दुद्धी नगर के कुल 11 बूथों पर 61. 29% मतदान हुए।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत विधानसभा चुनाव का मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम 4:00 बजे तक चलता रहा, जिसमें 10001 (दस हजार एक ) मतदाताओं के सापेक्ष 6130( छः हजार एक सौ तीस ) मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग हर्ष और उल्लास पूर्वक किया।

बूथ संख्या – 289 पर 1153 मतदाताओं के सापेक्ष 674 मत पड़े, बूथ संख्या -290 पर 815 मतदाताओं के सापेक्ष 485 पड़े,जबकि बूथ संख्या -291 पर 820 मतदाताओं के सापेक्ष 471 मत पड़े, बूथ संख्या -292 पर 738 मतदाता के सापेक्ष 429 मत पड़े, बूथ संख्या – 293 पर 921 मतदाता के सापेक्ष 578 मत पड़े, बूथ संख्या 294 पर 867 मत के सापेक्ष कुल 557 मत पड़े, बूथ संख्या 295 पर 775 मतदाताओं के सापेक्ष 483 मत पड़े, बूथ संख्या 296 पर 918 मतदाताओं के सापेक्ष 619 मत पड़े।

बूथ संख्या 297 पर 969 मतदाताओं के सापेक्ष 601 मत पड़े, बूथ संख्या 298 पर 971 मतदाताओं के सापेक्ष 647 कुल मत पड़े।

बूथ संख्या 299 पर 1054 मत के सापेक्ष कुल 586 मत पड़े l इस दुद्धी नगर के 11 बूथों पर कुल 10001 मतदाताओं के सापेक्ष 6130 मत कुल पड़े ,अर्थात 61.3% मतदान हुए। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चाक-चौबंद प्रशासन की व्यवस्था रहीं,वहीं आदर्श मतदान केंद्र, सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे, मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ, पीएसी व पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

वहीं कई बूथों पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने को लेकर सैकड़ों मतदाता मतदान से वंचित रहें। जिससे मतदाताओं में भारी आक्रोश देखा गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On