December 23, 2024 11:59 PM

Menu

दुद्धी – नवरात्र के प्रथम दिन लापरवाह नगर पंचायत की खुली नाली में गिरकर गौ माता की मौत.

  •  – नालियों की जलजमाव साफ सफाई की कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में की जा चुकी है शिकायत नहीं हुआ समाधान.

Duddhi – Sonbhadra / Jitendra Chandravanshi – Sonprabhat

दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों अरबों रुपए पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद नगर पंचायत के नालियों को आजादी के 75 वर्षों के बाद भी नहीं ढका जा सका है यही कारण है कि कई जगह खुली नालियों के कारण संक्रमण और घटना दुर्घटना की संभावना सदा बनी रहती है, शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी तरीके से नहीं किए जाने के कारण समस्या जस की तस बनी रह रही है, शिकायतकर्ता सुशील कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 5 दुद्धी सोनभद्र द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में कई शिकायत की गई.

परन्तु औपचारिकता पूरा कर प्रकरण का निस्तारण मान लिया गया, उसी नाली में गौ माता का गिरकर मौत हो गया, परंतु अपना पीठ थपथपाने में लगा है नगर पंचायत दुद्धी, नगर पंचायत जन भावनाओं का सम्मान कर व्यवस्थाओं को ठीक करें l और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करें l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On