November 22, 2024 3:28 PM

Menu

दुद्धी – पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ प्रज्ञापीठ अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न।

दुद्धी सोनभद्र प्रज्ञापीठ अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ वार्ड 5 दुद्धी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ।

व्यास पीठ पर विराजित शिवकुमार, हुलास प्रसाद एवं विजय कुमार के द्वारा संगीतमयी कलश पूजन वंदना, गायत्री माता, परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माता का आह्वान के बीच गायत्री महामंत्र , महामृत्युंजय मंत्र एवं परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता की आहुति वैदिक मंत्रोच्चारण के सानिध्य में यज्ञ कुंड पर दीपप्रज्ज्वलन उपरानl त विश्वकल्याण के भावना से हवन कराई गई l कलावा, अक्षत , रोली, पुष्प, धूप दीप नैवेद्य के सानिध्य में चारों दिशाओं में अक्षत पुष्प की वर्षा कर कलश के अमृत रूपी जल से पवित्रीकरण कर अभिसिंचन भक्तजनों पर किया गया l एक दूसरे को रोरी माथे पर लगाते हुए हाथों पर कलाई गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच बांधी गई l हवन समिधा का ललाट पर तिलक व घी से चेहरे एवं हृदय पर अग्नि की तपिश से मन मस्तिष्क एवं शरीर को पवित्र किया गया।

तत्पश्चात गायत्री माता की आरती आस्था के साथ उतारी गई l 21वी सदी उज्जवल भविष्य की परिकल्पना, संस्कृति का सम्मान जहां है नारी का उत्थान वहां है, धर्म की जय, नर और नारी एक समान, जाति धर्म सब एक समान, हम बदलेंगे युग बदलेगा के नारों के बीच चरित्र निर्माण का अलख यज्ञ में भक्तजनों के बीच जगाया गया। तत्पश्चात भंडारे का प्रसाद भक्त जनों द्वारा ग्रहण किया गया।

इस पावन पुनीत अवसर पर गायत्री परिवार के रामदास कुशवाहा, रामेश्वर प्रसाद राय, महेशानंद भाई जी, राजनाथ वर्मा, पन्नालाल कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, डॉ गौरव सिंह, कुंवर वीर एवं वंशगोविंद,सहित राकेश कुमार जयसवाल, राकेश कुमार आजाद,नंदलाल,सूरज,सुजीत विकास,आदि दर्जनों भक्तगण मौके पर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On