- 👉 विश्व हिंदू परिषद, श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में निकला मशाल जुलूस।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विगत कई हफ्ते से सनातन परंपरा हिंदू संस्कृति की धरोहर ” होलिका दहन स्थल ” वार्ड नंबर एक दुद्धी स्थित स्थान पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण का गंभीर आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद , श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति, पूजा समिति आदि के तत्वाधान में धार्मिक स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर संकट मोचन मंदिर पर धर्म अनुयायियों द्वारा बैठक उपरांत मंदिर से मां काली मंदिर अमवार रोड तक मशाल जुलूस पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ” धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त करो ” वंदे मातरम, भारत माता की जय, व जय श्री राम के जोरदार नारों के साथ जोरदार तल्ख लहजे में प्रदर्शन किया गया।
अब दुद्धी का होलिका दहन कहां होगा का गंभीर संकट धर्म अनुयायियों के सामने संकट खड़ा हो गया है, जहां सैकड़ों वर्षो से उक्त परंपरा का निर्वाह निर्बाध रुप से होता चला आया है।
Video –
https://youtu.be/XZka_MiaW8Q
उक्त स्थान पर कब्जा को लेकर व्यथित हिंदू जनमानस आज आक्रोश के साथ सड़कों पर अंततः उतरा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, ज़िला गौरक्षा प्रमुख आलोक कुमार जयसवाल, बजरंग दल नगर संयोजक सोनू कुमार जयसवाल ,भाजपा नगर मंडल महामंत्री प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह, वार्ड नंबर 8 सभासद धीरज कुमार जयसवाल, भोलू जयसवाल,आमेश अग्रहरि प्रखंड सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अमृत अग्रहरि नगर सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, मोहित जयसवाल नगर सहसंयोजक बजरंग दल,श्रीकांत अग्रहरि,कुंदन कुमार, आदि लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे, साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया गया और प्रदर्शन करने से मना किया गया।
परंतु आकर्षित हिंदू संगठन के लोग अतिक्रमण स्थल होलिका दहन तक मशाल जुलूस के साथ पहुंचे और पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी अतिक्रमण स्थल को दिखाया, पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा उप जिला अधिकारी महोदय से वैधानिक औपचारिकता पूर्ण करने का हवाला देते हुए अपनी मांगों को रखने का सुझाव दिया l धार्मिक स्थल को कब्जे को लेकर नगर में विगत कई दिनों से विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसे वैधानिक औपचारिकता पूर्ण टीम बनाकर करना होगा l इस मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे l
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.