March 15, 2025 9:21 AM

Menu

दुद्धी – पशु आहार लदा ट्रक के टायर में एनएच 75 रोड पर लगी आग से ट्रक हुआ खाक, मची अफरा-तफरी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल के पास एनएच 75 रोड पर लगभग प्रातः 10:00 बजे वाराणसी से पशु आहार लेकर दुद्धी कें रजखड घाट उतर रहा था कि ट्रक के टायर में सूत्रों की माने तो आग लग गई, ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर  सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने की फिराक में ग्राम बीडर स्थित प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल के पास पहुंचा तब तक आग ट्रक को चपेट में पूरी तरह ले चुका था l डायल 112 कें पहल पर छोटा अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, जो ट्रक बुझाने में नाकाफी  साबित हो रही थी, नजदीकी हॉस्पिटल के सहारे  पानी की उपलब्धता डॉक्टर लवकुश प्रजापति डॉक्टर हर्षवर्धन कें सहयोग से अस्पताल कर्मी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत किए, साथ में अग्निशमन  कर्मी, नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

मीडिया द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ को सूचना दी गई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय, कस्बा थाना दुद्धी प्रभारी संजय सिंह उप निरीक्षक इमामुल हक आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को कंट्रोल कर वाहनों को अनहोनी के मद्देनजर रोका l ज्ञात कराना है कि प्रेमचंद आढती की ट्रक वाहन संख्या – UP64 TO 151 वाराणसी से पशु आहार लेकर दुद्धी कें लिए आ रही थी दुद्धी पहुंचने से पूर्व ट्रक के टायर में आग लग गई और ट्रक धू – धू कर जल उठी l नजदीकी अस्पताल धुएं की चपेट में आ गया और अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई ओपीडी रोककर आग पर काबू पाने के लिए कर्मी दौड़े l छोटा अग्निशमन  वाहन आग की भयंकर लपट के आगे बौना साबित हो रहा था।

स्थानीय लोग अगर जागरूक नहीं होते और अस्पताल में पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं होती तो  ट्रक के डीजल टैंक में ब्लास्ट होने से बड़ा खतरा हो सकता था l भला हो ट्रक चालक का की दुद्धी नगर की घनी आबादी में ट्रक में आग नहीं लगा वरना आसपास के प्रतिष्ठान भी आग की चपेट में आ जाते, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के बाद अग्निशमन की दूसरी बड़ी गाड़ी कई घंटों बाद पहुंची, तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था l ट्रक में आग के बाद चालक मौके से फरार हों गया l अगलगी की घटना से सटा अस्पताल धुएँ के आगोश में आ गया l और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई l लाखों की आबादी पर अग्निशमन की बड़ी गाड़ी ना होना शासन के  दुर्व्यवस्था का पोल खोल रहा था l ट्रक पर लदा पशु आहार लगभग चार लाख रुपए का व ट्रक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए की क्षति अर्थात कुल 14 लाख रुपए का लगभग नुकसान वाहन स्वामी द्वारा बताया जा रहा। दुर्व्यवस्था को लेकर आम जनों में भयंकर आक्रोश देखा गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On