February 6, 2025 11:44 AM

Menu

दुद्धी पुलिस द्वारा सराहनीय पहल -: शिवाजी प्राचीन तालाब की सुन्दरता को बनाए रखने हेतु ठोस कदम।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

दुद्धी कोतवाली अंतर्गत शिवाजी प्राचीन तालाब पर अवैध रूप से मछली मार रहे लोगों को कई बार सादे ड्रेस में पुलिस कर्मी ने भ्रमण के दौरान समझा कर अवैध रूप से मछली ना मारने की हिदायत दी थी। परंतु ” भय बिन होए न प्रीत” जब बीते सायंकाल वर्दी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे , और अवैध रूप से मछली मार रहे और नशा कर रहे लोगों पर एक्शन में आते हुए सभी को तालाब से खदेड़ दिया साथ ही  उनके मछली मारने के सामानों को नष्ट कर दिया।

मौके पर नशा कर रहे नशेड़ी भी पुलिस के मिजाज को देखकर भाग खड़े हुए । ज्ञात हो कि शिवाजी तालाब पर आम आदमी मनोरम छटा के बीच टहलने और अपने परिजनों के साथ घूमने के लिए निकलते हैं , परंतु नशेड़ी व अवैध रूप से मछली मारने वाले लोग तालाब में पल रहे रंग बिरंगी मछलियों को अपना निवाला बनाने के लिए बेचैन रहते हैं , मछली मारने वाले के कारण तालाब की सुंदरता और वातावरण आसपास का प्रदूषित हो गया था।

वहां घूमने फिरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । जलचर जीवों की हत्या कर दी जा रही थी, जिससे तालाब की खूबसूरती नष्ट हो रही थी। समय पर ध्यान देकर जांबाज पुलिसकर्मीयों द्वारा आदत में शुमार मछली मारने और नशा करने पर नकेल कसने को लेकर प्रबुद्ध जनों ने खुशी जाहिर किया हैै।  दुद्धी पुलिस के इस पहल का सोन प्रभात न्यूज़ भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात ऐसे पुलिसकर्मी पन्नालाल यादव  को सैलूट करता है । सभी धार्मिक स्थलों पर ऐसे निगरानी करने की आवश्यकता है , क्योंकि अक्सर मंदिरों पर ही और सार्वजनिक स्थानों पर ही  लोग नशा करते हैं ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On