दुद्धी पुलिस ने एक करोड़ 35 लाख लागत की बिहार भेजी जा रही 6085 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, एक तस्कर को गिरफ्तार किया

दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र ।यातायात माह एवं अवैध शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत सोमवार को दुद्धी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में छिपाकर बिहार भेजी जा रही 6085.44 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। करोड़ों की इस खेप के साथ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक मालिक फरार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में दुद्धी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 23 नवम्बर को बिहार मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पटना से इनपुट मिलने के बाद रेणुकूट–दुद्धी मार्ग पर ग्राम कादल के पास सघन चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या RJ 09 GE 6492 को रोका गया।

तलाशी में ट्रक की पिछली ओर धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपाकर रखी गई 680 पेटियों में भरी 15,120 बोतलें, कुल 6085.44 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडावल नं.1 व इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की ब्रांड) बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बरामद शराब व अशोक लेलैंड ट्रक की संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये आँकी गई है।
मौके से गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक बभूता राम पुत्र तिलोका राम, निवासी उत्तरी डेर रेडाना, थाना रामसर, जिला बाड़मेर (राजस्थान), उम्र लगभग 22 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि ट्रक स्वामी संजय सिंह देवड़ा निवासी रतलाम/चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के निर्देश पर यह खेप पंजाब से लोड की गई थी। तस्करों ने शराब की पेटियों को छिपाने के लिए ऊपर से धान की भूसी और लकड़ी का बुरादा लाद रखा था तथा कागजों में माल को चावल की बिल्टी के रूप में दर्शाया गया था, ताकि किसी भी जांच में इसे सामान्य मालवाहक ट्रक दिखाया जा सके।
अभियुक्त के अनुसार, यह शराब बिहार में डिलीवर की जानी थी और अंतिम डिलीवरी प्वाइंट की जानकारी उसे फोन पर दी जानी थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अवैध तस्करी के दौरान शराब की असली बारकोड हटाकर दूसरे बारकोड चस्पा किए जाते हैं, बरामद बोतलों पर भी परिवर्तित बारकोड मिले हैं। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह इसी ट्रक मालिक के लिए शराब की कई खेप बिहार तक पहुंचा चुका है, जहाँ शराबबंदी के कारण दाम अधिक मिलने से तस्करों को मोटी कमाई होती है।
पुलिस ने ट्रक से 680 पेटी (15,120 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अशोक लीलैंड ट्रक RJ 09 GE 6492 (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये), एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 10,200 रुपये नकद तथा चार कूटरचित प्रपत्र बरामद किए हैं। फरार ट्रक स्वामी संजय सिंह देवड़ा पुत्र चन्द्र सिंह देवड़ा, निवासी एच.एन.-132, वार्ड नं.9, तेजाजी मंडी उसरागर, रतलाम (मध्यप्रदेश), सी/ओ सेक्टर नं.1, गांधी नगर, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
घटना के संबंध में थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0 293/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS तथा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हरिकेश राम आजाद (प्रभारी चौकी कस्बा दुद्धी), उ0नि0 जयशंकर राय (प्रभारी चौकी अमवार), उ0नि0 श्यामजी सिंह यादव, हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह, हे0का0 मो0 खालिद खान, हे0का0 लक्ष्मण शंकर यादव तथा का0 आनंद कुमार यादव शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On