July 1, 2025 8:23 PM

Menu

दुद्धी : प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की हुई विदाई, माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया सम्मान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का अपराध शाखा स्थानांतरण पर स्नेहिल प्रबुद्ध स्वजनों ने आध्यात्मिक सत्ता के मतावलम्बी प्रभारी निरीक्षक का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर कलमकारों ने आत्मीयतापूर्ण सम्मान कर प्रगति पथ पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शुभकामनाएं दिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह नें स्मृति चिन्ह गणपति महाराज की भेंट की वहीं अघोर सेवा आश्रम के गुरु महाराज का स्मृति चिन्ह रवि सिंह पत्रकार नें भेंट किया।

नवागत प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय का उसी समय आगमन कोतवाली परिसर में हुआ जिससे दोनों प्रभारी निरीक्षक का सम्मान से उल्लास का वातावरण कोतवाली परिसर में छाया रहा l सरकारी नौकरी है जनाब आने जाने का खेल पुराना है l कई गरीबों की दुआएं ले जाते हैं तों कई राघवेंद्र सिंह सरीखे कोतवाल परमात्मा और कानून का डर दिखाकर सन्मार्ग पर चलने की नसीहत दे जाते हैं,तों कई भौतिक जीवन के ग्लैमर में गरीबों की बद्दूआएं ले जाते हैं l कोतवाल दुद्धी आधे काम मानो परमात्मा व कानून से डर दिखाकर सलीके से करने में माहिर थे l प्रभाव दिखा कर कार्य कराने वाले को अक्सर बैरंग वापस लौटा देते थे और आभाव से ग्रसित को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित रहते थे l अनैतिक कार्यों से अर्जित धन को मानो चिमटी से छूने का कभी प्रयास नहीं किया।

कौमी एकता की मिसाल कोतवाल ने स्थापित किया l उनके कार्यकाल में आपदा को अवसर में बदलने वाले शातिर किस्म के लोग सदा नौ दो ग्यारह परिसर से रहे l चेहरे पर आत्मविश्वास और परमात्मा से जुड़े रहने का कारण था कि कभी किसी के प्रभाव में कार्य नहीं किया l हिंदू मुस्लिम धर्म के विशेष जानकार थे l सरकार के सबका साथ सबका विकास सपनों पर कानून का राज स्थापित करने में निष्ठा पूर्वक कार्य किया।

इस पल के साक्षी मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट , प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी (पत्रकार )भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकारगण प्रमोद कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी, दीपक कुमार जयसवाल, राकेश कुमार गुप्ता, इब्राहिम खान, सेराज खान, राफे खान , श्याम अग्रहरी, इस मौके पर क्राइम स्पेक्टर शेषनाथ पाल सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, इनामुल हक, दिग्विजय सिंह, हमार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह सहित अभय सिंह,फतेह मोहम्मद खान, वैश मोहम्मद, आदि दर्जनों लोग विदाई सम्मान में मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On