दुद्धी प्राइवेट हॉस्पिटल विभा में मृतक महिला के परिजनों का हंगामा

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर पंचायत वार्ड 1 में संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल विभा में एक 25 वर्षिय महिला ने नवजात बच्ची को जन्म देते कुछ ही देर में मौत हो गई।

जानकारी के मुताविक मृतक सफिकुन निशा उम्र(25)पत्नी जमालुद्दीन निवासी ग्राम डुमरडीहा की रहने वाली है , गौर तलब हो कि रात्रि लगभग 10 से 11 बजे के बीच महिला को लेबर पेन अचानक हुआ, आनन फानन में परिजनों द्वारा निजी हॉस्पिटल विभा में इलाज हेतु लाया गया लगभग रात्रि 1-से 2 बजे लेबर रूम से महिला एक नवजात बच्ची को जन्म देकर वार्ड में जैसे ही आई अचेता अवस्था मे परिजनों ने महिला को पाया, सूत्रों की माने तो तदपश्चात महिला की स्थिति बिगड़ता देख अस्पताल संचालक द्वारा अन्यत्र हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।जहाँ रास्ते मे महिला की मृत्यु हो गईं
इस आशय की जानकारी मृतक महिला की बहन ने मीडिया को दिये बयान में बताया प्रसव के उपरांत अस्पताल में बहन ने आंख नहीं खोला और बेहोश थी जिसे अस्पताल संचालक द्वारा आनन-फानन में रेफर कर दिया गया।

मृतक के शव को लेकर आज प्रातः परिजनों का निजी हॉस्पिटल विभा में शव को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।इस विच भारती जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र कुमार अग्रहरि मौके पर पहुच कर अस्पताल संचालक के खिलाफ जमकर भड़ास निकाले और गैर जिम्मेदार अस्पताल संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग किया ।वही हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुँचे दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह व उप निरीक्षक मनोज कुमार ,एनामुल हक व सन्दीप रॉय मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी पहुँचे।इधर अस्पताल संचालक मौके से फरार बताया गया ।परिजनों ने सेंटर संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की हैं।इधर दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि इस सम्बंध में तहरीर नही पड़ा हैं तहरीर पड़ने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।खबर लिखे जाने तक शिकायती प्रार्थना पत्र शीघ्र परिजनों द्वारा दिए जाने की बात बताई जा रहीं है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On