November 22, 2024 5:52 PM

Menu

दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र को मांग पत्र सौंपा।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से दुद्धी स्थित न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त मुकदमों/ अपराध जिनका द्वितीय रिमांड रावर्ट्सगंज के माननीय न्यायालय में हैं तथा आरोप पत्र रावर्ट्सगंज स्थिति न्यायालय में दाखिल हुए हैं, वें समस्त मुकदमों का क्षेत्राधिकार रखने वाले दुद्धी न्यायालय में भेजी जाएं जैसे मांगों को लेकर ज्ञापन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र को सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि  दुद्धी न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त एमबी एक्ट की ई चालानी दुद्धी न्यायालय को भेजी जाए, ताकि मुकदमों का निस्तारण क्षेत्राधिकार रखने वाले दुद्धी न्यायालय में हो सके l पूर्व की भांति सुलह समझौता केंद्र का संचालन दुद्धी में हो, तथा सुलह समझौता केंद्र में दुद्धी न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को सदस्य बनाया जाए l साथ ही वाह्य न्यायालय दुद्धी के निकटतम थाना हाथीनाला के समस्त वाद की सुनवाई,वादकारी में दुद्धी स्थित फौजदारी न्यायालय में कराया जाए l

उपरोक्त समस्त मांगों को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में उपरोक्त समस्त मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई l संयुक्त रुप से दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव के संयुक्त प्रयास से उपरोक्त मांगे माने जाने पर आदिवासी बहुल क्षेत्र के शोषित पीड़ित मजलुमों के साथ सस्ता व सुलभ न्याय सरल तरीके से उपलब्ध कराए जाने में सहायक निश्चित रूप से होगा l जिसकी प्रबुद्ध जनों ने प्रशंसा की हैं l

दुद्धी न्यायालय का मुआयना करने पहुंचे अपर जिला जज सोनभद्र से अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उक्त प्रस्ताव की कापी सौंपकर वादकारी हित में तत्काल समाधान की मांग की।प्रतिनिधिमंडल में श्री गुप्ता के साथ सिविल बार अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, जवाहर लाल अग्रहरि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On