February 23, 2025 2:03 AM

Menu

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव : प्रेमचंद यादव को कुलभूषण पांडेय का समर्थन, एकजुटता का संदेश

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव / Duddhi Report : Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat Live News 

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी मुंसिफ कोर्ट अंतर्गत दुद्धी बार एसोसिएशन के चुनाव में एक अप्रत्याशित और सराहनीय घटना सामने आई, जब अध्यक्ष पद के लिए प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कुलभूषण पांडेय ने प्रेमचंद यादव एडवोकेट का समर्थन किया। यह घटना बार संगठन हित में एक आदर्श प्रस्तुत करती है और अधिवक्ताओं के बीच एकता और सम्मान का महत्वपूर्ण संदेश देती है।

रात देर तक चले मान-मनौवल के बाद, दोनों उम्मीदवारों ने एक साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी/चेयरमैन अशोक कुमार और अन्य निर्वाचन अधिकारियों विजय कुमार सिंह, रामदुलारे एडवोकेट, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, और कृष्ण देव एडवोकेट के पास पहुंचे। इस दौरान, कुलभूषण पांडेय ने प्रेमचंद यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थन देते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम सौंपा। सचिव पद हेतु दिनेश कुमार गुप्ता व राकेश कुमार गुप्ता के बीच चुनावी संघर्ष होगा। शेष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन पर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि ने निर्विरोध मनोनयन पर प्रेमचंद यादव एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी एडवोकेट को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक चले संवाद और विचार-विमर्श के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस समर्थन से दुद्धी बार एसोसिएशन के चुनाव में एक सकारात्मक और ऐतिहासिक मोड़ आया, जो सभी अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।

यह घटनाक्रम दुद्धी बार संगठन के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण साबित हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चुनावी प्रतिस्पर्धा के बावजूद संगठन हित में एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हरनाम सिंह, आनंद कुमार, आशीष कुमार जायसवाल और अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On